BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा ने एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 इस वक़्त ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। वही दूसरी ओर इस शो से रोज़ चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। कंटेस्टेंट्स रणनीति और टास्क करने के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे करने की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। यह कंस्टेंट्स अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात करते रहते हैं। अब बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही यह भी बताया कि उन दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था।

दरअसल बिग बॉस 15 के घर में करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर का नाम लिए बिना उनके साथ रिश्ते और बेक्रअप को लेकर ढेर सारी बाती कीं। करण ने बताया है कि वह और अनुषा साढ़े तीन साल से रिश्ते में रहे थे, लेकिन पिछले साल आखिरी के दोनों में ब्रेकअप हो गया था। करण कुंद्रा ने यह भी बताया कि ब्रेकअप की वजह से उन्होंने अपने दोस्तों को भी खो दिया।

करण कुंद्रा ने कहा, 'मैं इस वक्त सब कुछ भूल गया हूं। मैं अपने रिलेशनशिप में बहुत बिजी हो गया था। ऐसे में मेरे दोस्त मुझसे कहने लगे कि अगर तुम हमारे साथ नहीं हो तो फिर हम तुम्हारे साथ क्यों रहे। इस पूरे दौर में मैंने यह महसूस किया है कि आप अपनी गलतियों पर तब तक काम नहीं कर सकते जब तक आप यह स्वीकार नहीं कर लेते कि उनमें से एक हैं।'

करण कुंद्रा का मानना है कि उन्होंने कुछ गलतियां भी की थीं। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के समय मेरी जिंदगी में ढेर सारी चीजें चल रही थीं। बहुत से लोगों, रिश्तों की कई परतों और कई बाकी चीजों ने मुझे परेशान कर दिया था। मैं अपने दोस्त और परिवार के उन लोगों के लिए बिल्कुल आश्वस्त हूं जो मेरी परवाह करते हैं। मैं उन लोगों के लिए हमेशा तैयार रहता हूं, लेकिन मैं आत्मकेंद्रित भी हूं। लोगों के लिए मेरा नजरिया बहुत आत्मकेंद्रित है।'

अपने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए करण कंद्रा ने आगे कहा, 'अगर हम फट जाते तो शायद चीजें ठीक हो जातीं। मैं फटा नहीं, वो फटती रही और मैं उस दौर से गुजरता रहा। मुझे लगता है कि मेरे को खामियों से प्यार होता है, लेकिन हमने एक दूसरे को बैठकर समझा होता तो चीजें चेंज होतीं। अगर मैंने अपने मुद्दे हल कर लिए होते, रिलेशनशिप को खराब नहीं होने दिया होता। चीजें बदल गई थीं।' इसके अलावा करण कंद्रा ने और भी ढेर सारी बातें कीं।