ऑनस्क्रीन की बेस्ट जोड़ी में से एक कही जानी वाली कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी फैंस की नजरों में पहले से ही सुपरहिट हैं। दरअसल भूल भुलैया 2 में दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में एक बार फिर अपने प्यार के खुमार से सबको दीवाना बनाने के लिए कियारा और कार्तिक स्क्रीन पर वापसी करने को तैयार हो गए हैं। दरअसल इन दोनों ही स्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। जहां इस फिल्म के लिए कार्तिक दिन-रात मेहनत करते देखे जा रहे हैं।
बता दे की हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता हुआ देखा गया था। ऐसे में अब कार्तिक आर्यन ने अपनी इस फिल्म से जुडी एक और अपडेट दे दी हैं। जहां एक्टर ने बताया की आखिरकार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट से बेहद प्यारी तस्वीरें और बीटीएस शॉट्स साझा किए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने अपनी इस यात्रा के बारे में दिल छू जाने वाला नोट भी लिखा है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'सत्तू, स्पेशल फिल्म और उनका स्पेशल किरदार खत्म हो गया है। यह फिल्म मेरे लिए इमोशंस से भरा हुआ एक सफर रहा। 'सत्यप्रेम' मेरे लिए हमेशा स्ट्रॉग और फेवरेट किरदार रहेगा। मुझे उम्मीद है कि आप भी इससे आसानी से कनेक्ट कर लेंगे, क्योंकि हम सभी में एक सत्तू है।' साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया।
बता दे की कार्तिक आर्यन के इस फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका ने नजर आने वाली हैं। सत्यप्रेम की कथा बीते साल से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट लुके आने के बाद से ही दोनों के फैंस उनकी इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
सत्यप्रेम की कथा के टीजर में कार्तिक आर्यन पूरी तरह कियारा आडवाणी के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। टीजर में कहानी की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। फिल्म में शादी के बाद आने वाली प्रॉब्लम्स को दिखाया गया है।
वही अब टीज़र देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ बढ़ गयी है, अब फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दे की यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमामघरों में रिलीज होने वाली हैं।