BREAKING NEWS

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के रोमांटिक डांस को देखकर कार्तिक आर्यन ने दी बधाई, शर्म से लाल हुआ कपल

हिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल इन दिनों टीआरपी में शानदार प्रदर्शन कर ही रहा है, साथ ही शो की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण की शादी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के हर एपिसोड में नेहा और आदित्य की शादी की रस्में पूरी करने के साथ-साथ इस शादी की तैयारियां भी जोरों पर है। 

शो के सेट पर अब तक दर्शकों ने नेहा और आदित्य के प्रोपोज़ से लेकर शगुन तक की रस्में देखी है। शो में दोनों के पेरेंट्स ने आकर शादी की डेट भी पक्की कर दी है ओर जानकारी के मुताबिक़ 14 फरवरी को ये शादी सम्पन्न होगी। अब एक नया प्रोमों वीडियो सामने आया है जो फैंस के लिए एक और रोमांटिक फ्लेवर लाया है। 

शो के मेकर्स द्वारा जारी किये गए इस प्रोमों वीडियो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे है। शो के सेट पर  'काटे नहीं कटते दिन ये रात' सांग पर नेहा और आदित्य की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर सब तालियां बजा उठते है। 

डांस के दौरान आदित्य नारायण, नेहा कक्कड़ को गोद में उठा लेते है और बेहद रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार का इजहार भी करते है। दोनों की इस केमिस्ट्री को देखकर अभिनेता कार्तिक आर्यन स्टेज पर पहुंचते है और आदित्य नारायण को बधाई देते हुए कहते है ''आदित्य मुझे आपको बधाई देनी है। 14 फरवरी को आपकी शादी है।' 

कार्तिक आर्यन की बधाई के बाद नेहा और आदित्य दोनों शर्मा जाते है और कार्तिक आर्यन को शुक्रिया कहते है। बता दें इस वीकेंड पर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। मेकर्स ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है , '14 फरवरी, इस तारीख को नोट कर लीजिए। नेहादित्य शादी करने वाले हैं।' 


शो में इन दिनों नेहा और आदित्य के शादी का फॉर्मेट चल रहा है और फैंस को ये काफी पसंद भी आ रहा है। शादी की सच्चाई का खुलासा तो 14 फरवरी को ही हो पायेगा पर ख़बरें ये भी आ रही है कि नेहा और आदित्या रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे है।

शादी से 10 दिन पहले एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने दोस्तों के साथ की बैचलर पार्टी , जमकर मचाया धमाल