एक दौर ऐसा था जब सलमान खान की लाइफ में कैटरीना कैफ ने एंट्री ली थी। और उस वक़्त सलमान और कटरीना ये दोनों नाम एक साथ लिया जाता। था। और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कैटरीना कैफ कभी सलमान खान के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थी। और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये लम्बा समय एक-दो साल का नहीं बल्कि दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशन में थे और फिर कटरीना के लाइफ में हुई रणबीर कपूर की एंट्री और ये लव बर्ड्स हमेशा के लिए अलग हो गए। वैसे कटरीना ने सलमान से ब्रेकअप सिर्फ एक मैसेज करके कर लिया था। तो क्या था वो मैसेज जानते हैं इस रिपोर्ट में।
ऐसे बढ़ी रणबीर कपूर से नजदीकियां
कैटरीना ने सलमान को टेक्स्ट मैसेज भेजकर ब्रेकअप कर लिया था। और यह तब हुआ था जब कैटरीना-रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग ऊटी में कर रही थीं। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीनाउस वक्त रणबीर के काफी क्लोज़ आ चुकी थीं और वह सलमान के साथ अपने रेलशन को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं। आपको बता दें कि सलमान से रिश्ता तोड़ते ही कैटरीना रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं।
कैटरीना ने सलमान से सिर्फ दोस्ती रखने की रखी मांग
दअरसल फिल्म की शूटिंग के दौरान कैटरीना ने ऊटी से वापस मुंबई लौटने का भी इंतज़ार नहीं कर पाईं और एक्ट्रेस ने सलमान को एसएमएस में लिखा कि मेरी तरफ से सब खत्म हो चुका है लेकिन हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे। वही खबरों की मानें तो कैटरीना ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह सलमान के साथ अब और नहीं रहना चाहती हैं क्योंकि इस रिश्ते से उनका मन भर चुका है। और सिर्फ एज डिफ़रेंस ही रिश्ता तोड़ने की वजह नहीं है बल्कि वो सलमान के साथ रहकर खुश भी नहीं है।
कैटरीना और रणबीर ने छह साल तक बिताया था साथ वक्त
वही आपको ये जानकर हैरानी होगी की कैटरीना के साथ रहने के लिए रणबीर ने 14 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर एक पेंटहाउस लिया था। जहां रणबीर-कैटरीना तकरीबन छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था। वही ब्रेकअप के बाद जहां रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू कर दिया। वहीं कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी भी सरेआम सबके सामने खुलकर आने लगी। हालांकि अब रणबीर ने आलिया संग और कैटरीना ने विक्की संग शादी कर ली है। और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।