BREAKING NEWS

कर्नाटक में BJP को बड़ा झटका, एनवाई गोपालकृष्ण ने विधायक पद से दिया इस्तीफा ◾नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से 1 अप्रैल को होंगे रिहा ◾इंदौर हदासे के बाद PM मोदी का भोपाल प्रवास का स्वागत कार्यक्रम रद्द ◾हावड़ा में कट्टरपंथियों का बवाल, CM ममता ने बीजेपी और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों को ठहराया जिम्मेदार ◾दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, CM केजरीवाल बोले- हमारी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार◾ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का लगा आरोप, केस हुआ दर्ज ◾गुजरात: PM मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के आरोप में AAP के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार◾PM Modi ने की घोषणा, गैस पाइपलाइन परियोजना पर एक समान शुल्क लगाया जाएगा◾Himachal Bridge Collapse: हमीरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं◾Himachal Weather Update: लाहौल और स्पीति में हल्का हिमपात, कई हिस्सों में बारिश◾पंजाब के CM भगवंत मान की बेटी को US में जान से मारने की मिली धमकी : स्वाति मालीवाल◾केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला क्लासेस बंद करने के लिए उपराज्यपाल और PM मोदी को ठहराया जिम्मेदार ◾RSS प्रमुख मोहन भागवत सिंधी समाज को आज संबोधित करेंगे, CM चौहान भी होंगे शामिल◾दिल्ली महिला आयोग ने Transgenders की स्थिति में सुधार के लिए जारी किए दिशानिर्देश ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾आजम खान के आवास पर अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र मंत्र से जुड़ी चीजों की पोटली फेंकी,पत्नी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल ◾गुजरात : रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 लोगो को हिरासत में लिया, सभी नियमित गतिविधियां सामान्य रूप से जारी◾ राहुल की सदस्यता रद्द पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से झड़प में 4 घालय◾6 राशियों को मिलेंगे मेहनत के उत्तम परिणाम, बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, शुक्रवार के दिन करें ये उपाय◾

एक SMS से कैटरीना ने कर लिया था सलमान से ब्रेक-अप, अलग होने की ये थी वजह

एक दौर ऐसा था जब सलमान खान की लाइफ में कैटरीना कैफ ने एंट्री ली थी।  और उस वक़्त सलमान और कटरीना ये दोनों नाम एक साथ लिया जाता।  था। और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कैटरीना कैफ कभी सलमान खान के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थी। और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  ये लम्बा समय एक-दो साल का नहीं बल्कि दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशन में थे और फिर कटरीना के लाइफ में हुई रणबीर कपूर की एंट्री और ये लव बर्ड्स  हमेशा के लिए अलग हो गए। वैसे कटरीना ने सलमान से ब्रेकअप सिर्फ एक मैसेज करके कर लिया था।  तो क्या था वो मैसेज जानते हैं इस रिपोर्ट में।  

 ऐसे बढ़ी रणबीर कपूर से नजदीकियां 

कैटरीना  ने सलमान को टेक्स्ट मैसेज भेजकर ब्रेकअप कर लिया था।  और यह तब हुआ था जब कैटरीना-रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग ऊटी में कर रही थीं। वही  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीनाउस वक्त रणबीर के काफी क्लोज़ आ चुकी थीं और वह सलमान के साथ अपने रेलशन को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं। आपको बता दें कि सलमान से रिश्ता तोड़ते ही कैटरीना रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं।  

कैटरीना ने सलमान से सिर्फ दोस्ती रखने की रखी मांग 

दअरसल फिल्म की शूटिंग के दौरान कैटरीना ने ऊटी से वापस मुंबई लौटने का भी इंतज़ार नहीं कर पाईं और एक्ट्रेस ने सलमान को एसएमएस में लिखा कि मेरी तरफ से सब खत्म हो चुका है लेकिन हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे।  वही खबरों की मानें तो कैटरीना  ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह सलमान के साथ अब और नहीं रहना चाहती हैं क्योंकि इस रिश्ते से उनका मन भर चुका है। और  सिर्फ एज डिफ़रेंस ही रिश्ता तोड़ने की वजह नहीं है बल्कि वो सलमान के साथ रहकर खुश भी नहीं है।

  कैटरीना और रणबीर ने छह साल तक बिताया था साथ वक्त 

वही आपको ये जानकर हैरानी होगी की कैटरीना के साथ रहने के लिए रणबीर ने 14 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर एक पेंटहाउस लिया था। जहां  रणबीर-कैटरीना तकरीबन छह साल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था।  वही  ब्रेकअप के बाद जहां रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू कर दिया। वहीं कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी भी सरेआम सबके सामने खुलकर आने लगी।  हालांकि अब रणबीर  ने आलिया संग और कैटरीना ने विक्की संग शादी कर ली है। और  दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।