BREAKING NEWS

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, घटनास्थल पर भेजीं 10 एम्बुलेंस ◾सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾

जानिए कितना महंगा और आलीशान हैं Kiara-Sidharth का यह मुंबई अपार्टमेंट, देखे तस्वीरें!

बॉलीवुड के मोस्ट अडोराबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं, और भई आखिरकार हो भी क्यों न इनकी शादी इस साल की बॉलीवुड जगत में सबसे बड़ी शादी मानी जा रही हैं। इस कपल की शादी में हुई डेकोरेशन, फ़ूड, गेस्ट , तोहफे हर एक चीज़ लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। 

इनकी शादी के बाद अगले ही दिन दोनों सिद्धार्थ के होम टाउन दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे जहाँ इन्होने अपनी शादी के बाद दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी को ऑर्गनाइज़ किया था। जिसके बाद बीती शाम इन्हे दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और अनुमान लगाया गया कि ये कपल अब मुंबई के लिए अपना रुख कर रहा हैं। 

कैसा हैं सिड-कियारा का मुंबई अपर्टमेंट 

लेकिन इसी बीच अब एक और खबर या यूँ कहे सवाल लोगो के मन में उठ रहा हैं की ये कपल अब किस घर में अपना आशियाना बसाएगा। तो हम आपको बता दे की इस कपल ने शादी के बाद अपने लिए मुंबई में बेहद ही सुंदर अपार्टमेंट खरीद लिया हैं। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है, और साथ ही इसका वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया जा रहां है कि यह कियारा और सिड का मुंबई में ख़रीदा एक नया अपार्टमेंट है। शादी से पहले भी लगातार ऐसी खबरें समने आ रही थी कि सिद्धार्थ एक ऐसा घर तलाश रहे हैं जो कियारा और उनका ड्रीम होम बन सके। हालांकि, अभी तक सिद्धार्थ जिस घर में रहते हैं वो पाली हिल में एक आलीशान अपार्टमेंट है जोकि काफी सुंदर हैं, 

लेकिन उन्हें तलाश थी अपने ड्रीम होम की जहां वह वायफ़ी कियारा के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें और अपनी ज़िन्दगी के हसीं पल उनके साथ जी सके। अब ऐसा लग रहा है कि उनकी वह तलाश आखिरकार ख़तम हुई उन्हें अब उनकी कियारा और वो ड्रीम होम भी मिल गया है।

देखे सिड-कियारा का ये नया घर 

पपाराजी विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक हाई राइज़ बिल्डिंग देखी जा सकती है। और इस वीडियो में बताया जा रहा है कि अब से ये सिद्धार्थ और कियारा का नया घर होगा। इस वीडियो में एक शख्स भी नज़र आया जिससे बात-चीत के दौरान पता चलता हैं कि कियारा और सिद्धार्थ ने ये घर एक हफ्ता पहले ही लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि ये घर खार में मौजूद है।