बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अभी कुछ दिनों पहले ही लंदन के मेयर सादिक खान के लिए अपने घर में एक गैंड पार्टी रखी। जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार शामिल हुए थे। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन,कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट।
अलग-अलग अंदाज में पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई। पार्टी में सबकी नजरें फ्लोरल साड़ी पहन कर पहुंची कैटरीना कैफ पर टिकी रहीं। वहीं लंदन के मेयर सादिक खान ने कैटरीना की तारीफ भी की। लंदन के मंयर कल ही भारत पहुंचे थे।
सादिक के लिए रखी गई पार्टी को करन जौहर ने होस्ट किया जिसमें उनका साथ आकाश अंबानी और मिलिंद देवरा ने भी दिया। बता दें कि सादिक खान तीन भारतीय शहरों मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के आधिकारिक दौरे पर हैं। मुकेश अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का अंदाज अलग ही नजर आया। हर कोई अलग ड्रेस में नजर आ रहा था।
वैसे तो बॉलीवुड के सितारे डिजाइनर और महंगी डैसेस के साथ ही पार्टियों में शामिल होते हैं सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही बल्कि उनके किड्स भी एक से एक महंगी ड्रेसेस पहनते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में अंबानी की होस्ट की गई इस गै्रड पार्टी में बॉलीवुड की सबसे स्टाइल के लिए जाने जाने वाली आलिया भट्ट एक सस्ती सी ड्रेस पहन इस पार्टी में चली गई।
आपको यह बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि आलिया की इस स्कर्ट और टैंक टॉप की कीमत मात्र 4 हजार रुपए है। आलिया द्वारा पहनी गई स्कर्ट मल्टी कलर थी। इस लैगकट स्कर्ट के साथ आलिया ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहना था।
यदि इस ड्रेस के अलावा आलिया के फिल्मी कैरियर के बारे में बात की जाए तो आलिया की अगामी फिल्म राजी है। जो 2018 में रिलीज होगी।
अपने 5साल के कैरियर में आलिया भट्ट ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर ' (2012), 'हाईवे' (2014), 'हम्टी शर्मा की दुल्हनियां' (2014), 'शानदार' (2015), 'उड़ता पंजाब' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।