'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेड चिराग बाटलीवाला संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। चिराग बाटलीवाला एक नवल ऑफिसर हैं और दोनों ने फैमली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में बंगाली और पारसी दोनों रीति-रिवाजों से शादी की है। एक्ट्रेस ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं जिसकी वजह से वो ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं।
फेमस टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो और उनके पति चिराग अपने पारसी वेडिंग लुक में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से कुछ में कृष्णा और चिराग फैमिली मेंबर्स और शादी में आए सभी मेहमानों के सामने ही सरेआम लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, "हैलो मिस्टर एंड मिसेज बाटलीवाला।" जैसे ही इंटरनेट पर कृष्णा और चिराग की लिपलॉक करते हुए तस्वीरें सामने आई। वैसे ही यूजर्स एक्ट्रेस पर भड़क गए और उन पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, "एक किस ठीक था।ये दूसरा पैशनेट वाला रूम में ले लेते।"
एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट में कहा, "किस लेना था तो सुहागरात में ले लेते। तुम लोगों ने समाज को गंदा करके रख दिया है। अरे रीति-रिवाज में शादी करने में किस कहां से आ गया है। ये क्या ईसाई शादी है?" तो एक अन्य यूजर ने लिखा, "इनके इस फंक्शन में इनके मां-बाप, भाई, बहन, रिश्तेदार भी होंगे। क्या जरूरी था सबके सामने किस करना? तो फिर सुहागरात भी पब्लिकली ही मना लेते।"
बता दें कि कृष्णा और चिराग ने 13 मार्च 2023 को गोवा में बड़ी धूमधाम से शादी रचाई। कपल की शादी में कृष्णा के कई सेलेब्स फ्रेंड्स मौजूद थे, जिसमें उनके करीबी दोस्त अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन का नाम भी शुमार है। अली और जैस्मीन ने कृष्णा के संगीत पर एक धमाकेदार रोमांटिक डांस भी किया था।