वुमेन्स प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे बीते दिन शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हुआ। इस दौरान फिल्म बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी शानदार परफॉरमेंस भी दी और दर्शको को जमकर एंटरटेन किया।
इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई दिवाज़ यानी एक्ट्रेसस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) , कृति सेनन (Kriti Sanon) और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉरमेंस दी जिसने पूरे इंवेंट में जान सी भर दी। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी अब इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कियारा और कृति ने अपने डांस से लगाई आग
इस इवेंट में जान भरने के लिए डांस के दौरान कियारा पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में स्टेज पर गाने ‘क्या बात है 2.0’ पर परफॉरमेंस की। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के टाइटल ट्रैक पर भी डांस किया। तो वहीं, कृति सेनन ने चक दे इंडिया के गाने पर अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की थी और फ्लोर पर जमकर आग लगाती दिखी। इसके अलावा 'बादल पे पांव है', 'कोका कोला तू' पर भी कृति अपने पैर मटकती नज़र आयी। उन्होंने अपने मशहूर सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस कर लोगों का खूब दिल जीता और जमकर एंटरटेन किया।
एपी ढिल्लों ने दिखाए अपने जलवे
दूसरी ओर ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर रैपर एपी ढिल्लों भी काफी खास अंदाज में दिखाई दिए फ्लोर पर उनकी एनर्जी देखने लायक थी। इस दौरान उन्होंने अपने ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग ब्राउन मुंडे के जरिए दर्शकों को झूमर पर मजबूर करा दिया और दर्शक भी इसपर खूब थिरकते दिखाई पड़े। इसके अलावा भी उन्होंने कई गाने गए। बता दें, विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कुल 20 लीग मैच होने वाले हैं। इसके अलावा 2 प्लेऑफ गेम्स होंगे। साथ ही फाइनल 26 मार्च को बरबॉर्न स्टेडियम में होगा जोकि देखने लायक होने वाला हैं।
कृति और कियारा वर्क फ्रंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को हाल ही में आयी फिल्म शहज़ादा में कार्तिक आर्यन संग स्क्रीन शेयर करते देखा गया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। कृति सेनन जल्द ही फिल्म आदि पुरुष में सीता माता का रोल निभाती नजर आएंगी इसी के साथ इस फिल्म में उनके ऑपोसिट प्रभास नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और सनी सिंह भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
वहीं कृति जल्द ही अभिनेत्री करीना कपूर के साथ द क्रू में भी दिखाई देंगी। इसके अवाला गणपत: पार्ट 1 भी में उनका अभिनय देखने को मिलेगा। कियारा की बात करें तो वह फिल्म सत्यप्रेम की कथा, आर सी 15 और मिस्टर लेले में नजर आएंगी दर्शको को इन सभी फिल्म्स का बेसब्री से इंतज़ार हैं।