BREAKING NEWS

राजस्थान कांग्रेस में उठापटक के बीच खड़गे व राहुल ने की गहलोत के साथ बैठक◾वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन' लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ◾मणिपुर हिंसा मामले में कई घरों में आग लगाने के आरोप में 22 गिरफ्तार◾हवाई हमले की चेतावनी खत्म होने के बाद कीव को राहत◾आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी◾बंद कमरे में Vladimir Putin से मिले बेलारूसी राष्ट्रपति, बाहर आते ही बिगड़ी हालत, अफवाहें- दिया गया जहर!◾पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ◾पूर्व MCD पार्षद को गलत तरीके से आरोपी बनाने पर कोर्ट ने ACP को पेश होने का आदेश ◾दिल्ली शाहबाद डेयरी में नाबालिग की लड़की हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार◾Karnataka Politics: मंत्री पद न मिलने पर लक्ष्मण सावदी बोले, राजनीति में कोई साधु नहीं होता◾सीबीआई ने भारत के शीर्ष कार्यकारी रोल्स रॉयस के खिलाफ दर्ज किया मामला◾शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ◾एक बार फिर तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, कैदी ने राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू और टाइल से किया हमला◾पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे ◾सिंगापुर के मंत्री किम योंग से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए क्या हुई खास बात चीत◾CM योगी ने विधान परिषद उपचुनाव में डाला वोट,आज शाम तक होगी नतीजों की घोषणा◾मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 150 सीट,कर्नाटक की जीत को दोहराएँगे : राहुल गाँधी ◾संसद का उद्घाटन धार्मिक आयोजन बन गया... धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए उपयुक्त नहीं - पिनाराई विजयन◾आप को लेकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- वैचारिक मतभेद के साथ गठबंधन संभव नहीं◾विश्व हिंदू परिषद ने नई संसद भवन को बताया, 'अध्यात्म, राष्ट्रवाद का प्रतीक'◾

KRK ने जारी किया अपनी नयी फिल्म का पोस्टर, कहा 'बाहुबली 2' से भी बड़ी हिट होगी

बॉलीवुड के एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले KRK आय दिन यूँ तो बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला करते रहते है। ट्वीटर पर अपने बाद बोले पैन की वजह से वह अक्सर ही ट्रोल होते रहते है और आज कल वह ट्रोलर्स के भी पसंदीदा बने हुए है। अपनी राई के दाने जितने छोटे फिल्मी करियर में उन्होंने कुछ खास तो नहीं किया लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बने रहने के लिए कुछ न कुछ तो करते ही रहते है।

अभी कुछ दिन पहले KRK ने आलिया रणबीर की शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें 'धोबी का कुत्ता' तक कह दिया था। वैसे उन्होंने बॉलीवुड के खान्स सलमान खान और शाहरुख़ खान को भी नहीं छोड़ा यहाँ तक की करण जौहर से भी वह पन्गा ले चुके है। अब एक बार फिर वह सुर्ख़ियों में है। इस बार उन्होंने किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार प्रभास पर ही निशाना दाग दिया है।

दरअसल सोमवार को KRK ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपनी नयी फिल्म देशद्रोही 2 की घोषणा कर दी। अब आप लोग कहेंगे की देशद्रोही का पहला भाग कब बना था ?? भाई ये तो सिर्फ KRK को ही पता होगा क्यूंकि उनकी ये फिल्म कब आयी कब गयी उनके सिवा किसी को नहीं पता। आगे ये सुनकर आप गुस्सा करने लगेंगे तो अगर हाथ में कोई लिक्विड चीज़ है तो उसे साइड में रखदे क्यूंकि KRK की घोषणा सुनकर आप उसे अपने ही सर पर उड़ेल लेंगे।



कहानी बस इतनी सी थी की KRK ने नयी फिल्म लाने की बात कही लेकिन इसको इतना सिंपल कैसे रखते KRK , तो बस फिर क्या, लगा दिया उसमे तड़का और कह दिया की उनकी आने वाली फिल्म 'देशद्रोही 2' , साउथ के सुपरस्टार प्रभास की सबसे हिट रही फिल्म 'बाहुबली 2' से भी बड़ी हिट होगी। हो सकता है ये सुनकर आपको गुस्सा कम और हंसी ज्यादा आ रही होगी और अगर आप बाहुबली सीरीज और प्रभास के फैंस है तो आपका KRK का सर फोड़ने का मन भी कर रहा होगा।



ऐसा ही कुछ किया है कुछ लोगो ने ट्वीटर पर और एक बार फिर KRK भईय्या हो गए ट्रोल। खैर KRK की फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होगी ये तो वक़्त ही बातयेगा। फ़िलहाल तो उन्होंने जो दवा किया है उस पर लोगो के मज़ेदार कमैंट्स आ रहे है और लोग KRK की खूब चुटकी ले रहे है।