विजय देवरकोंडा की मच
अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। ट्रलेर में विजय जबरदस्त एक्शन करते दिख
रहे हैं। लाइगर से विजय बॉलीवुड में
डेब्यू में कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे दिखने वाली है। राम्या
कृष्णन विजय के मां की भूमिका में नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में माइक
टॉयसन भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया है जो दर्शकों को खूब पसंद
आ रहा है।
2022 की बिगेस्ट मॉस एक्शन
फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। ट्रेलर में विजय देवरकोंडा,
अनन्या पांडे, काम्या कृष्णन और माइक टॉयसन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में किसी को भी
कोई डॉयलाग बोलते नहीं दिखाया गया है। फिल्म के लीड विजय को ट्रेलर में दो बार
सुनने को मिलेगा लेकिन उनके कैरक्टर को हकलाते हुए दिखाया गया है। 2.02 मिनट के ट्रेलर में ज्यादा डायलॉग तो नहीं लेकिन
जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और विजय देवरकोंडा की शानदार परफॉर्मेंस जरूर
देखने को मिलती है।
ट्रेलर में राम्या कृष्णन विजय की मां के
किरदार में दिखाई दे रही हैं। राम्या की किरदार विजय से कम नहीं दिख रहा है। ट्रेलर
में वो बिल्कुल बिंदास नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ सींस में वो विजय से भी ज्यादा
एग्रेसिव दिखाई दे रही हैं। आपके बता दें कि इस फिल्म के जरिए माइक टॉयसन पहली बार
बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगे। बॉलीवुड के साथ-साथ ये उनकी साउथ डेब्यू भी है। बात
अनन्या पांडे की करें तो वो भी इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।
ट्रेलर में अनन्या का क्यूट अंदाज फैंस को पसंद आ रहा हैं।
फिल्म के साउथ के फेमस निर्देशक पूरी
जगंनाध ने निर्देशित किया है। वहीं, पूरी जगंनाध फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी है।
इसके अलावा फिल्म को करण जौहर और चर्मी कौर ने भी प्रोड्यस किया है। लाइगर 25
अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इससे पहले फिल्म के एक गाने को लांच
किया गया था जो फैंस को बहुत पसंद आया था। विजय के फैंस फिल्म को लेकर बहुत
एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।