BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मई 2023)◾IPL 2023 CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर जीता 5वां IPL खिताब, जडेजा ने पलटा मैच आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए◾ गोवा मना रहा 36 वा स्थापना दिवस, CM प्रमोद सावंत ने दी बधाई ◾Karnataka: बस और कार की जोरदार टक्कर, दो बच्चों समेत 10 की मौत◾चुनावी वादे पूरा करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री सतीश झरकीहोली◾राजस्थान कांग्रेस में उठापटक के बीच खड़गे व राहुल ने की गहलोत के साथ बैठक◾वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी के 'परिवहन के माध्यम से परिवर्तन' लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगी - सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ◾मणिपुर हिंसा मामले में कई घरों में आग लगाने के आरोप में 22 गिरफ्तार◾हवाई हमले की चेतावनी खत्म होने के बाद कीव को राहत◾आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता - सीएम योगी◾बंद कमरे में Vladimir Putin से मिले बेलारूसी राष्ट्रपति, बाहर आते ही बिगड़ी हालत, अफवाहें- दिया गया जहर!◾पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास ने थामा TMC का हाथ◾पूर्व MCD पार्षद को गलत तरीके से आरोपी बनाने पर कोर्ट ने ACP को पेश होने का आदेश ◾दिल्ली शाहबाद डेयरी में नाबालिग की लड़की हत्या का आरोपी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार◾Karnataka Politics: मंत्री पद न मिलने पर लक्ष्मण सावदी बोले, राजनीति में कोई साधु नहीं होता◾सीबीआई ने भारत के शीर्ष कार्यकारी रोल्स रॉयस के खिलाफ दर्ज किया मामला◾शिवराज सिंह चौहान बोले- मध्य प्रदेश में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी ◾एक बार फिर तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच खूनी झड़प, कैदी ने राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू और टाइल से किया हमला◾पहलवानों के समर्थन में आईं मायवती, बोलीं, बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार आए आगे ◾सिंगापुर के मंत्री किम योंग से मिले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जानिए क्या हुई खास बात चीत◾

पायल रोहतगी 'लॉकअप' हारने के बाद विजेता मुनव्वर, सलमान खान पर साधा निशाना, कंगना रनौत को किया अनफॉलो

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' के पहले सीज़न का हाल ही में फिनाले हुआ है। इस शो के विजेता मुनव्वर फारूकी बने हैं। बता दें, ये शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है। और अब खबर आ रही है कि इस शो की कंटेस्टेंट रहीं पायल रोहतगी ने 'लॉकअप' की टीम, होस्ट कंगना रनौत और विजेता मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधा है।

जानकारी के अनुसार बता दें, पायल रोहतगी ने बीते मंगलवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पायल ने शो 'लॉकअप' की ही एक पुरानी पोस्ट को शेयर कर साथ में लंबा सा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में पायल ने शो 'लॉकअप' की निर्माता एकता कपूर पर भी हमला बोला है। साथ ही कंगना रनौत के अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल होने के बारे में भी लिखा है। पायल का कहना है कि कंगना ईद पार्टी में सलमान खान से मिलने के बाद मुनव्वर फारूकी को 'लॉकअप' का विजेता बनाया गया था। और साथ ही पायल ने 'बेरोजगार हस्तियों' की भी आलोचना की है। जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वो उन्हें टारगेट किया करतीं थीं।

आपको बता दे कि पायल रोहतगी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर देखा जा सकता है कि पायल अपने हाथों में हथकड़ी पकड़े पोज़ देती नज़र आ रहीं हैं। इस पोस्ट की गई फोटो पर लिखा है, “क्या पायल मसाला टेस्ट पास कर लेगी?” इसी पोस्ट को शेयर करते हुए पायल ने सभी पर निशाना साधा है।

अपने पोस्ट में पायल ने कई तमाम बाते लिखीं है। उन्होंने इस शो के बारे में लिखा, “दुखद पीआर की नौटंकी, मुझे निशाना बनाने के लिए बेरोजगार हस्तियों का इस्तेमाल करना। मुद्दा ये है कि अगर वो 'लॉकअप' के आलसी विजेता को जानते हैं और उन्होंने 'लॉकअप' नाम का शो देखा है, तो उन्हें पायल और बैडएस शब्द का अर्थ जानने की जरूरत है। कंगना और ए ग्रेड की कई हस्तियां जो शो पर मेहमान के रूप में आईं, उन्होंने मुझे यही कहा। शायद उन्हें इसका मतलब नहीं पता था और शो के बीच में या फिनाले पर कंगना को इसका एहसास हुआ।”

इसके आगे पायल ने इस शो के विजेता मुनव्वर फारूकी के बारे में लिखा, “एक विजेता, जिसकी पत्नी और एक बच्चा है और एक गर्लफ्रेंड भी है और वो शो में दूसरी महिला के साथ रोमांस करने में बिज़ी है, लेकिन बेरोजगार हस्तियों ने उसे असली पाया। यह विजेता खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से हमला करता था और अगर यह मजाकिया है तो मुझे उन सभी के लिए दुख होता है।”

इसके बाद पायल ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' पर भी कमेंट करते हुए लिखा, “मैं कंगना को अनफॉलो कर रही हूं, काश उनकी फिल्म…।” और इसके आगे पायल ने एक उल्टे मुंह की इमोजी लगाई, जिससे यही समझ आता है कि वो फिल्म के अच्छा प्रदर्शन न करने की बात कर रही हैं।