बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अरबाज खान संग अपने तलाक से लेकर खुद से छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर मलाइका अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने खुद से 12 साल छोटे अर्जुन संग अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की।
दरअसल, मॉडल और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान संग अपनी 19 साल की शादी तोड़ने के बाद खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता शुरू किया था। जिस वजह से अर्जुन और मलाइका को आज भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है लेकिन दोनों ने ही ट्रोलर्स से डील करना सीख लिया है और उनके रिलेशन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिलता है।
हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने वेडिंग प्लांस पर चुप्पी तोड़ते हुए अर्जुन संग अपनी लाइफ के आगे के प्लांस के बारे में भी बात की। जब से मलाइका और अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है, तब से अक्सर ही दोनों से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है।
मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अर्जुन संग अपनी शादी के सवाल पर रिएक्ट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। फिलहाल वो और अर्जुन अपना प्री हनीमून फेज एन्जॉय कर रहे हैं। मलाइका और अर्जुन अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। ऐसे में दोनों के फैंस उन्हें जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। मगर लगता है कपल शादी को लेकर अलग ही राय रखता है।
मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब मलाइका से उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "क्यों हर किसी की हर बात शादी पर आकर ही टिक जाती है। शादी एक ऐसी चीज है जो दो लोगों के बीच डिस्कस होती है। अगर हमारा मन होगा तो हम जरूर शादी करने की सोचेंगे लेकिन फिलहाल कोई प्लांस नहीं है।”