टीवी की दुनिया
से फिल्मों तक अपना सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मौहताज नहीं
है। टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल अरोड़ा का रोल निभा कर
घर घर में अपनी एक खास पहचान बनाई । मृणाल ठाकुर की हाल ही में फिल्म 'जर्सी' रिलीज हुई थी, जिसमें वह एक्टर शाहिद
कपूर के साथ नजर आई थी। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल न कर पाई हो , लेकिन
फिल्म में मृणाल के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी । 'जर्सी' के बाद मृणाल अब अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में
बनी हुई है
मृणाल ठाकुर उन एक्ट्रेस में से एक है , जिन्होंने बहुत कम समय में ही इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है
। बॉलीवुड की फिल्में करने के बाद मृणाल अब फिल्म 'सीता रामम' के जरिए दक्षिण
भारतीय सिनेमा में भी कदम रखने वाली है। जानकारी के
मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है । यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली
है।
फिल्म 'सीता रामम' में मृणाल का लुक भी लोगों के सामने आ गया है। इस ट्रेडिशनल लुक में मृणाल बेहद खूबसूरत दिख रही है । फिल्म
का पहला लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है । फिल्म के सेट से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मृणाल ऑरेंज कलर
की साड़ी पहने दुलकर सलमान के साथ खड़ी है और शर्माती हुई नजर आ रही है । वहीं,
दुलकर सलमान मृणाल ठाकुर पर से अपनी नजरें हटा
नहीं पा रहे है और बहुत प्यार से उन्हें देख रहे है।
मृणाल ठाकुर ने
सीता के रोल में बात करते हुए बताया, ‘सीता बहुत दयालु, सहानुभूतिपूर्ण और विनम्र हैं। इतना ही नहीं, सीता अत्यंत निर्णायक
हैं। अपने लिए डिसिशन लेने के लिए किसी और की प्रतीक्षा नहीं करती हैं और
इन्डिपेन्डन्ट हैं। वह बेहद रोमांटिक है और मैं बिल्कुल वैसी ही हूं।‘ फिल्म में मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक लोगों के सामने आ गया
है और सीता के रोल में मृणाल को फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे है ।
मृणाल ठाकुर के अपकमिंग
प्रोजेक्ट की बात करें , तो मृणाल ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'पीपा' और साउथ की फिल्म 'थड़ाम' के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आने वाली है ।