BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

Rakhi Sawant की मां के इलाज के लिए मुकेश अम्बानी ने बढ़ाया हाथ, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत की ज़िन्दगी में इन दिनों काफी ज्यादा समस्याएं देखने को मिल रही हैं। एक तरफ जहां राखी की शादी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था तो वही दूसरी तरह राखी की मां की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई हैं। ऐसे में राखी की मदद करने के लिए एक फ़रिश्ते ने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया हैं। जिसका खुलासा खुद राखी ने ही किया हैं। 

दरअसल हाल ही में, राखी सावंत ने पैपराजी संग बातचीत में बताया कि अंबानी जी उनकी मदद कर रहे हैं. राखी ने कहा, “अंबानी जी जो हैं वो मदद कर रहे हैं और नामदेव जोशी, वो हेल्प कर रहे हैं। जो ज्यादा प्राइज है ना उसे थोड़ा कम प्राइज करके दो महीने के लिए हम मम्मी को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं.”

राखी ने बताया कि उनकी मां की हालत ऐसी हो गई है कि वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही हैं, ना ही खा पा रही हैं. राखी ने कहा, “मम्मी का आधा बॉडी पैरालाइज्ड हो गया है.” बता दें कि राखी सावंत की मां कुछ समय से कैंसर से जूझ रही हैं। 

इससे पहले भी राखी ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे उनकी मा ऑक्सीजन के सहारे हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही थी। वही कुछ दिन पहले राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। राखी ने वेडिंग फोटोज-वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने और आदिल ने 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था। 

हालाँकि इस बात को राखी के पति आदिल दुर्रानी एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार लिया था। इसी के साथ राखी ने बात का बही खुलासा किया था की आदिल को खुद सलमान खान ने फोन करके कहा था। 

जहां सलमान ने आदिल को फोन करके बात सुलझाने और सब ठीक करने को कहा था। जिसके बाद आदिल ने भी शादी को मना और निकाह का ऐलान किया था।