साउथ एक्टक नागा चैतन्य इन दिनों अपने बिग बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में
हैं। फिल्म स्टार जल्दी ही सुपरस्टार आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल
सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने
के लिए तैयार है। इसी बीच नागा चैतन्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर
उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समाने वाले हैं।
दरअसल, हाल ही में साउथ स्टार को
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के मुंबई स्थित ऑफिस
के बाहर स्पॉट किया गया। नागा चैतन्य के बाजीराव मस्तानी फेम निर्देशक के दफ्तर के
बाहर देखे जाने के बाद से ही फैंस ने ये कयास लगाना शुरु कर दिया है कि संजय लीला
भंसाली जल्द ही चैतन्य को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं।
हालांकि अगर ऐसा होता है तो यह अभिनेता के फिल्मी करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग
प्वॉइंट साबित होगा। संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बड़े से
बड़ा सुपरस्टार भी तरसता है ऐसे में अगर नागा चैतन्य को यह मौका मिलता है तो वह साउथ
इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बना लेंगे। तेलुगु सुपरस्टार
नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
देखा जाए तो एक्टर ने अपने करियर में जहां कुछ शानदार हिट फिल्में दीं। तो
वहीं, बीते कुछ वक्त से उनकी
फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। उनकी हालिया रिलीज तेलुगु
फिल्म 'थैंक्यू' भी थियेटर में खास कमाल नहीं कर सकी। अब अभिनेता
को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा से खासा उम्मीदें हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य के पास आमिर खान और करीना कपूर स्टारर
लाल सिंह चड्ढा के अलावा निर्देशक वेंकट प्रभु की अगली फिल्म है। इस फिल्म के नाम
का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। इसे फिलहाल एनसी 22 कहकर पुकारा जा रहा है। इस फिल्म
में नागा चैतन्य अदाकारा कृति शेट्टी के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे।