बीते 24 अप्रैल को अभिनेता वरुण धवन ने अपना 33 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। कोरोना संकट के चलते पूरा भारत लॉकडाउन से जूझ रहा है इसलिए वरुण धवन ने भी अपने परिवार के साथ बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन पर वरुण धवन के दरियादिली की एक और मिसाल पेश की और इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों को तोहफा दिया।
जानकारी के मुताबिक़ वरुण धवन ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग के 32 अलग-अलग प्रोफाइल से जुड़े करीब पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों के लिए रुपये दान किए हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से वे बेरोजगार हो गए हैं। अभिनेता ने अपने 33वें जन्मदिन के अवसर पर यह नेकी की। उनका शुक्रवार को जन्मदिन था।
वरुण धवन ने इस समाजसेवा के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया और अपने कर्मचारियों को भी ये सलाह दी थी कि इस मदद प्रचार न किया जाए।
हालांकि, ट्विटर पर एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीइ) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
वरुण धवन की तारीफ करते हुए वीडियो में पंडित कह रहे हैं, "फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज, अभिनेता वरुण धवन को फिल्म और टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी कर्मचारियों के लिए दान देने के लिए धन्यवाद देना चाहता है।" अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने भी वरुण धवन के इस कदम की सराहना की है और उन्हें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी है।
@fwice_mum thanks @Varun_dvn for donating towards the daily wage workers of the entertainment industry.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 24, 2020
Nearly 5 lakh cine workers, belonging to 32 crafts, wish him a very Happy Birthday. #HappyBirthdayVarunDhawan #FWICEFightsCorona pic.twitter.com/ix03reYQgd
बता दें अशोक पडित ने अपने ट्वीट में ये भी कहा , "फिल्म उद्योग के पांच लाख दिहाड़ी मजदूरों की ओर से, जो 32 क्राफ्ट से संबंधित हैं, मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भगवान तुम पर आशीर्वाद बनाए रखें वरुण जो आपने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों की मदद की, वे वास्तव में हमारे उद्योग में बहुत मायने रखते हैं।"
बता दें, इससे पहले वरुण धवन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया था। वरुण धवन ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने पीएम केयर फंड में 30 लाख रूपए रूपए दान किए हैं और उन्होंने यह भी लिखा, ' हम इस संकट से जल्दी निकलेंगे , हम हैं देश है तो हम हैं। '