साउथ के सुपरस्टार आदिवि सेष और सई मांजेकर की आने वाली फिल्म 'मेजर' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के निर्माता देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहें हैं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग देख फैंस भावुक होते नज़र आ रहें हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म को देख लोग जमकर तारीफें कर रहें हैं।
आपको बता दें, मेजर की इस स्पेशल स्क्रीनिंग के वीडियो को एक्टर आदिवि सेष ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें, हाल ही फिल्म मेजर की कईं शहरों में हुई स्क्रीनिंग के बाद लखनऊ का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस फिल्म को देखकर इमोशनल नज़र आ रहें हैं। साथ ही इस वीडियो में लोग सीटी बजाने के साथ तालियां बजाते दिखाई दे रहें हैं। इस फिल्म की कहानी लोगो को खूब पसंद आ रही है, जिसकी जमकर प्रशंसा की जा रही हैं।
साथ ही जयपुर की वीडियो में एक शख्स ने बताया कि “इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान 100 से ज्यादा आर्मी के जवान मौजूद हैं। और उन सभी की तरफ से मैं आपका धन्यवाद करता हूं।” इसके साथ एक फैन कहती है, “हम सभी शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के फैंस हैं और ये चाहते थे कि उनकी स्टोरी लोगों तक पहुंचे। क्योंकि वो बहुत ही अद्भुत थे।” एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “#jaipur पहली बार हमने थिएटर में लोगों को फिल्म के साथ चीखते-चिल्लाते देखा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन अमर रहें। ये मेरे करियर में सबसे बड़ा पल है।” अब ये वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। इस फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए योगदान को दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म के ज़रिए मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जर्नी को भी दिखाया गया है।
बता दें, ये फिल्म सशी किरण टिक्का ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में एक्टर अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज भी मेन लीड रोल में नज़र आएंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रोमांस की अद्भुत झलक को भी पेश किया जाएगा। इस फिल्म को साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बताया जा रहा हे कि ये फिल्म पृथ्वीराज और विक्रम के साथ आमना-सामना करेगी।