BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

सामने आयी Kiara-Sidharth की संगीत की तस्वीरें, गोल्डन-ब्लैक में कपल गोल्स बनाती नज़र आयी जोड़ी।

बॉलीवुड की मोस्ट लेविश वेडिंग में से एक रही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी। जिसके चर्चे बॉलीवुड जगत में अबतक चल रहे हैं। शादी में हुई डेकोरेशन से लेकर फ़ूड क्वालिटी तक हर एक विषय चर्चा का कारण बना हुआ हैं। जहां एक और इनकी शादी में नो फ़ोन पालिसी को अपनाया गया था तो दूसरी ओर फैंस इनकी तस्वीरें देखने के लिए उतने ही बेताब हो रहे थे लेकिन अब इनकी शादी और प्री-वेडिंग से जुडी कई तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। 

सबसे पहले अपनी शादी की फोटोज खुद कपल द्वारा ही 7 फरवरी की शाम को शेयर की गयी थी। उसके बाद इनके मेहँदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आयी जिसमे ये कपल बेहद एलिगेंट नज़र आया और अब फाइनली इनके संगीत की पिक्चर्स भी सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती नज़र आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरो में कपल बेहद सुंदर और मेड फॉर ईच अदर लग रहा हैं तो चलिए नज़र डालते हैं इन तस्वीरो पर..... 

सिड-कियारा ने शेयर की संगीत की तस्वीरें 

शेयर की गयी तस्वीरो में ये कपल बिलकुल मेड फॉर ईच अदर नज़र आया। तस्वीरो में दोनों कैमरे की ओर पोज़ देते दिखाई दिए जिसमे इन्होने कई पोसेस के साथ अपनी संगीत की एल्बम को पूरा किया इन तस्वीरो में दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नज़र आ रहे हैं साथ ही इनके फैंस भी इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। 

डांस करते नज़र आये सिड-कियारा 

अपनी अगली तस्वीरो में सिड-कियारा डांस करते हुए नज़र आये जिसमे इन्होने कई पोज़ देकर भी अपना संगीत एन्जॉय किया। और बता दे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस इस तस्वीर को काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।

सिड-कियारा ने दिए रोमांटिक पोज़ 

जहां एक ओर हमने अबतक की सारी तस्वीरो में देखा की कैसे ये कपल हर तस्वीरो में एक-दूसरे में खोया नज़र आया वैसे ही फिर एक बार इनकी संगीत की पिक्चर्स में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला इनकी मोस्टली सभी पिक्चर्स में दोनो बस एक दूसरे में डूबे हुए नज़र आये साथ ही इनकी ये रोमांटिक पिक्चर्स इनके फैंस को इतनी पसंद आ रही हैं कि वह जमकर इन तस्वीरो पर लाइक्स और कमैंट्स की बरसात कर रहे हैं। 

नेकपीस में डायमंड्स की हैं कारीगरी 

आपको इनके इस रॉयल अटायर से जुडी एक और बात बताते चले अपने संगीत के लिए इस कपल ने काफी अनोखे और महंगे डायमंड्स का चुनाव किया था। लहंगे में रोमन वास्तुकला की कढ़ाई की गई है, जो गुंबदों के शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से प्रेरित है। असली स्वारोवस्की क्रिस्टल हमारे विशिष्ट चमक को अपनाने के लिए सुशोभित मानी जाती हैं। दुल्हन कियारा आडवाणी ने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा ​​की डायमंड जूलरी चुनी जो उनके इस खास दिन की शोभा और भी कई ज़्यादा करती नज़र आयी। 

नेकपीस में जाम्बियन पन्ने के साथ तैयार किए गए अल्ट्रा-फाइन हैंड-कट डायमंड्स की एक बेहतरीन रचना हमे इसमें देखने को मिली। वहीं ग्रूम सिद्धार्थ की शेरवानी में क्लासिक सिग्नेचर, आइवरी थ्रेडवर्क के संकेत, गोल्ड जरदोजी और बदला वर्क था, जिसे बेहद बारीकी से दस्तकारी की गई थी। उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट रीगल लुक देने के लिए बेहद महीन अनकट डायमंड्स से जड़े पोल्की ज्वेलरी से पूरा किया हुआ था।