BREAKING NEWS

नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾

Alia Bhatt की घर बैठे तस्वीरें हुईं लीक, Karan Johar, Anushka और Janhvi समेत भड़क उठा पूरा बॉलीवुड!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद एक्ट्रेस गुस्से से तिलमिला उठी। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है, यहां तक कि आलिया ने अब मुंबई पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। जो तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं वो आलिया के घर के अंदर की हैं, ऐसे में अब पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आया है। 

आपको बता दें, हाल ही में पैपराजी ने सारी हदें पार कर दी और आलिया भट्ट के साथ बड़ी ही शर्मनाक हरकत कर दी, जिसके बाद एक्ट्रेस अपनी सेफ्टी को लेकर टेंशन में आ गई हैं। दरअसल, एक न्यूज पोर्टल के 2 लोग चोरी-छिपे बिना आलिया की परमिशन लिए, आलिया के घर पर बैठे तस्वीरें लेने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने इस फोटो को शेयर भी कर दिया। अब इस बात की जानकारी खुद आलिया ने दी है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पूरी घटना के बारे में बताया। 

एक्ट्रेस ने लिखा, "क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हैं? ये हमेशा की तरह ही एक नॉर्मल दोपहर थी जब मैं अपने घर के लिविंग रूम में बैठी हुई थी, तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है... मैंने ऊपर देखा और 2 आदमी मेरे घर के पड़ोस वाली बिल्डिंग पर मेरी तरफ कैमरा लिए खड़े थे! क्या ऐसा करना सही है और अलाउड है? क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? एक लाइन है, जिसे आप पार नहीं कर सकते और मैं कहना चाहूंगी आज आपने सभी लिमिट्स क्रॉस कर दी हैं!" इसके साथ, आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। 

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी की घर से ही तस्वीरें लीक हुई हो। ऐसे में अब आलिया के इस गुस्से के बाद पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस को सपोर्ट करता नज़र आया। आलिया भट्ट के बाद अनुष्का शर्मा, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, अर्जुन कपूर और स्वरा भास्कर ने भी इस पूरे मुद्दे पर रिएक्ट किया है और अपने अनुभव शेयर किए हैं। आपको बता दें, करण जौहर, अर्जुन कपूर और स्वरा भास्कर ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। 

वहीं, अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा, "वो पहली बार ऐसा नहीं कर रहे हैं। करीब 2 साल पहले हमने भी इसी वजह से उन्हें सुनाया था! ये पूरी तरह से शर्मनाक है! इन लोगों ने लगातार विनती करने पर भी हमारी बेटी की तस्वीरें भी शेयर कर दी थीं।" 

इसके बाद जाह्नवी कपूर ने लिखा, "ये बहुत घटिया ढंग से की गई घुसपैठ है। ये पब्लिकेशन लगातार इस तरह की चीजें कर रहा है। इसमें मेरी वो तस्वीरें भी शामिल हैं जो जिम में बिना मेरी जानकारी के ली गईं। कोई ऐसी जगह है जहां इंसान तस्वीरें नहीं लिए जाने की उम्मीद कर सकता है?' अब सेलेब्स इसी तरह से भड़के हुए नज़र आ रहे हैं।