बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी पति निक जोनस और फैमली के साथ टाइम स्पेंड कर रही
हैं। देसी गर्ल भले ही अब फिल्मों में नजर आ रही है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पर
इसका असर बिल्कुल दिखाई नहीं देता है। सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की फैन
फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है।
निक जोनस और प्रियंका दोनों हर मौके पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई देते है। ये स्टार कपल अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ साझा करता रहता है। एक बार फिर निक ने अपनी वाइफ प्रियंका के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिस पर उनके चाहने वाले अपना प्यार बरसा रहे है।
निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अदाकारा पति के साथ एक यॉट में लेक ताहो की सुंदरता का मजा ले रही है। फोटोज में देसी गर्ल ऑरेंज टॉप और मैचिंग पैंट में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ पेयर किया, जबकि निक ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं।
वहीं एक तस्वीर में निक कैमरे में पोज देते नजर आ रहे है वहीं प्रियंका
खूबसूरत नजारों के देख रही है। दूसरी तस्वीर में देसी गर्ल पति निक के कंधे पर सिर
रखकर बैठी दिखाई दे रही हैं। वहीं निक लेक के सुंदर नजारों को शांति से देखते दिख
रहे है। इन फोटोज को शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा, "मैजिक ऑवर।"
प्रियंका और निक
की ये फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। निक जोनस और प्रियंका की
फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी !! ईश्वर आप दोनों को अंतहीन प्यार और खुशियां देता रहे"।
एक अन्य ने लिखा, "तुम लोग अब तक के सबसे अच्छे कपल हो, तुम बहुत कमाल हो"।
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के पास
हॉलीवुड फिल्म एंडिंग थिंग्स, इट्स ऑल कमिंग
बैक टू मी और फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा पाइपलाइन में हैं। जी ले जरा
में एक्ट्रेस के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। इसके अलावा
प्रियंका जल्द ही अपने ओटीटी डेब्यू सिटाडेल में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग उन्होंने
हाल ही में पूरी की है।