लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कोरोना पर प्रियंका चोपड़ा ने WHO से पूछे 16 अहम सवाल, हवा से फैलने, दोबारा होने तक के मिले जवाब

बीते मंगलवार प्रियंका चोपड़ा ने डॉ. टेड्रोस, कोविड 19 के लिए काम करने वाली टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव और ग्लोबल सिटीजन के सीईओ ह्यूग इवांस के साथ लाइव चैट पर बातचीत की। इस चैट में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर 16 ऐसे सवाल पूछे जो लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। आईये जानते है प्रियंका को इन सवालों के क्या जवाब मिले। इस दौरान प्रियंका के पति निक जोनस भी उनके साथ थे।

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ कठिन लड़ाई लड़ रहा है और हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक तमाम सेलिब्रिटीज भी लोगों को सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस जागरूकता अभियान में शामिल है और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि वो जल्द वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. ट्रेडोस से इस विषय पर बात करेंगी। 
1585174935 1
बीते मंगलवार प्रियंका चोपड़ा ने डॉ. टेड्रोस, कोविड 19 के लिए काम करने वाली टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव और ग्लोबल सिटीजन के सीईओ ह्यूग इवांस के साथ लाइव चैट पर बातचीत की।  इस चैट में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर 16 ऐसे सवाल पूछे जो लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। आईये जानते है प्रियंका को इन सवालों के क्या जवाब मिले। इस दौरान प्रियंका के पति निक जोनस भी उनके साथ थे। 
1585174945 2
प्रियंका के पति निक ने पहला सवाल पूछा : मैं टाइप 1 डाइबिटीज़ का मरीज हूं और इन्हे अस्थमा की दिक्कत है। हमें डर था कि हम इस वायरस चपेट में जल्दी आएंगे और इसका असर क्या रहेगा? जिन लोगों को इम्युनिटी प्रॉब्लम है, उन्हें क्या अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए ?
जवाब : डायबिटीज़, हार्ट डिज़ीज, सांसों से जुड़ी पुरानी दिक्कतें औऱ जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने घरों पर रहना चाहिए। जितना संभव हो इस बीमारी से दूर रहे। युवा लोग भी इससे संक्रमित हो रहे है , इससे हर किसी को खतरा है। छींक आने पर अपने हाथ (elbow) सं मुंह ढकें, अपना चेहरा न छूएं, अपने हाथ 20 सेकंड तक साफ करें, अन्य लोगों से दूरी बनाये रखें और कोई भी लक्षण दिखे तो घर से बाहर न निकलें। 
1585174955 3
सवाल 2 -क्या पूरी दुनिया इसे लेकर एकजुट है?
जवाब: इसे लेकर हमने पॉलिटिकल कमिटमेंट चाही, स्ट्रॉन्ग पॉलिटिकल लीडरशिप, पूरे सरकार के साथ सोसायटी का अप्रोच चाहिए और कई देशों ने इसे पूरा किया है। यह बेहद जरूरी है, क्योंकि समस्या केवल किसी एक सेक्टर का नहीं बल्कि पूरी सोसायटी की है।
1585174964 4
सवाल 3: इस समय हमें सबसे ज्यादा किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे खुद को और अपनी फैमिली को सुरक्षित रखा जा सके ?
जवाब: सबसे बेहतर उपाय फिजिकल डिस्टेंसिंग है। स्कूल , कॉलेज जैसी कई और सार्वजनिक जगहों को बंद करके सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे भीड़ इकट्ठा होने पर बैन लगाया जा सका है। 
1585174975 5
सवाल 4: भारत में अभी-अभी 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कई देशों  की सरकारें इसे बेहद गंभीरता से ले रही है पर क्या आपको लग रहा है कि पूरी दुनिया की सरकारें पर्याप्त कदम उठा रही है ?
जवाब: फिजिकल डिस्टेंसिंग और अन्य कदम उठाने बेहद आवश्यक हैं। जिन्हें लेकर शक है, उन लोगों का टेस्ट भी होना चाहिए और उनके कॉन्टैक्ट्स में हों उनका भी और इस तरह के मामलों में उन सभी को आइसोलेट रखने की जरूरत है।
1585174998 6
सवाल 5: आपने कहा कि हमें टेस्ट कराना चाहिए, लेकिन बहुत सारे ऐसे देश हैं जहां टेस्ट की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें क्या करना चाहिए?
जवाब: देशों की जिम्मेदारी है कि उनके पास पर्याप्त संसाधन हो , इसके पीछे वित्तीय समस्या नहीं होनी चाहिए। लो इनकम और मिडल इनकम वाले जो देश संसाधन नहीं जुटा  पा रहे है , उन्हें अंतरराष्ट्रीय मदद देनी होगी।
1585175024 7
सवाल 6: जिन देशों में अब तक ज्यादा मामले सामने नहीं आये है क्या वो टेस्ट नहीं कर पा रहे है , क्या ऐसा हो सकता है ?
जवाब: चीन में 11000 से ज्यादा मामले आए और तब तक बाकी दुनिया में केवल 83 मामले थे। जांच, कॉन्टैक्ट्स, पहचानना और फिर आइसोलेट करना ,  शुरुआत से इस पर काबू पाना जरूरी है। इन सब के लिए जागरूकता होना जरूरी है। 
1585175035 8
सवाल 7: हमें एक नागरिक, एक देश होने के नाते अभी क्या करने की आवश्यकता है ?
जवाब: फिजिकल डिस्टेंसिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन ये ही प्राथमिकता होनी चाहिए । हमें इसे लेकर आक्रामक रवैया रखना चाहिए।
1585175046 9
सवाल 8: कोरोना की वजह से लोग अगर सेल्फ क्वॉरंटीन होंगे तो देशों कीआर्थिक स्थिति को खतरा होगा , इस बारे में क्या कहेंगे ?
जवाब: यह टेम्प्ररी है। लोग घबराये हुए हैं और यह नॉर्मल है। लेकिन लोग एकजुटता दिखा रहे हैं और पॉजिटिव सोच के साथ इस डर से बाहर आने की तरफ विचार कर रहे हैं।
1585175056 10
सवाल 9: क्या वायरस हवा से फैल सकता है?
जवाब: यह वायरस एयर बॉर्न नहीं। आपके छींकने या थूकने से ये वायरस फैलता है।
1585175075 11
सवाल 10: इस वायरस से ठीक होने के बाद भी क्या यह दोबारा हो सकता है?
 जवाब: अभी हमारे पास इस वायरस की पूरी तस्वीर नहीं। लेकिन 4 लाख लोगों में से 1 लाख रिकवर हुए हैं। हम मानकर चलते हैं कि जो इससे संक्रमित हैं , वो अपना इम्यून बेहतर करके ठीक हो रहे है । यह जानना कठिन है कि आपकी इम्यूनिटी कितनी स्ट्रॉन्ग है और कब तक बरकरार रहेगा।
1585175088 12
सवाल 11: Covid 19 गर्मी में नहीं फैल सकता, यदि हमारा घर गर्म हो तो क्या बैक्टीरिया मर सकता है?
जवाब: यह वायरस है, बैक्टीरिया नहीं।  अलग-अलग टेम्प्रेचर में वायरस फैल सकता है। जहां एक तरफ चीन में ठंड होने पर ये फैला है , वहीं अफ्रीका व सिंगापुर के गर्म मौसम में भी यह फैला है।
1585175102 13
सवाल 12: इससे लॉन्ग टर्म में लड़ने के लिए वैक्सीन सबसे जरूरी है। WHO की तरफ से इसके लिए क्या प्रयास किया जा रहा है और क्या गरीब देशों को भी यह मिल पाएगा?
जवाब: हमारे करीब 400 साइंटिस्ट इसपर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें कुछ वैक्सीन कैंडिडेंट्स भी हैं। अभी अगले 12 महीने तक वैक्सीन तैयार होने के बारे में नहीं सोचा जा सकता। कोरोना के सही वैक्सीन की तलाश में एक साल से लेकर 18 महीने भी लग सकते हैं।
1585175113 14
सवाल 13:  COVID 19 से संक्रमित व्यक्ति को फीवर न हो क्या ऐसा भी हो सकता है ?
जवाब: ऐसा हो सकता है, लेकिन ऐसा इसके चांस बेहद कम है। फीवर, ड्राई कफ और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड 19 के मुख्य लक्षण है। कुछ लोगों में मसल्स पेन और सिर दर्द जैसी शिकायत भी पायी गयी है । काफी कम लोगों को नाक बहने की दिक्कत आती है। चीन में 90% लोगों की जांच में पाया गया कि उन्हें फीवर था।
1585175124 15
सवाल 14: को-इन्फेक्शन का मतलब क्या है?
जवाब:  एक ही समय में कई तरह के इन्फेक्शन से जूझना को-इन्फेक्शन कहलाता है ।
1585175133 16
सवाल 15: क्या हाथ धोना सैनिटाइज करने से ज्यादा असरदार है?
जवाब: आप जो कर सकते हैं वह कर लीजिये , अल्कोहॉल बेस्ड rub हो तो उसी से अपने हाथ क्लीन कर लें।
1585175144 17
सवाल 16: कई ऐसे लो इनकम वाले देश है , जहां साबुन और पानी की किल्लत है , उनके लिए क्या उपाय किये जा सकते है ?
जवाब: इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना होगा। लोग काफी क्रिएटिव होते हैं और इस मामले में भी काफी इनोवेटिव रास्ता निकाल रहे हैं। हमने देखा है कि इस महामारी और ऐसे बाकी मौकों पर लोग रास्ता निकाल ही लेते हैं। अपने हाथ साफ रखने के लिए लोग वॉटर जग और बेसिन से सहारे रास्ता निकाल रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।