BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

व्हाइट शर्ट में प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, पति निक जोनस ने दिया ऐसा रिएक्शन

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में बुलगारी ज्वेलरी ब्रांड के ग्रांड इवेंट में शिरकत करने को लेकर चर्चा में बनी हुई थी अब वहां से लौटने के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर अपने काम पर लौट गई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है और उन्हें अपनी हर अपडेट भी देती हैं।

इस वजह से सोशल मीडिय पर प्रियंका के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस पोस्ट पर अभिनेत्री के पति निक जोनस और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अपनी अपनी फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में वह व्हाइट शर्ट में काफी बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज, 'सिटाडेल' के सेट से साझा की है। उन्होंने अपनी फोटोज के साथ एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है। अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने खुद को "स्नैक" बताया।

निक और पीसी अक्सर ही एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट कर प्यार जताते नजर आते हैं। इस बार भी प्रियंका की पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने वालों में उनके स्टार हस्बैंड निक जोनस हैं। उन्होंने एक सरप्राइज इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन में लिखा, "वाह"। शेफ सामी उडेल ने उन्हें "सुंदर" कहा, जबकि मेकअप कलाकार सारा टैनो ने कहा, "ओके पीसी यू बेटर!" जबकि फैंस ने कहा, "मैं आपके जादू में हूं।" एक अन्य ने लिखा, "बहुत सुंदर।"

अभिनेत्री पिछले काफी वक्त से 'सिटाडेल' की शूटिंग कर रही हैं। वह सेट से आए दिन अपनी कोई ना कोई तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती ही हैं। इसमें देसी गर्ल जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आने वाली हैं। इस स्पाई सीरीज में प्रियंका लीड रोल में हैं उनके साथ गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार रिचर्ड मैडेन भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। 

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा एक्ट्रेस के पास हॉलीवुड फिल्में 'एंडिंग थिंग्स' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' भी पाइपलाइन में हैं। वो फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी अहम रोल में हैं।