बिग बॉस 14 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अभिनव शुक्ला के पीछे पड़ी हैं। वह रुबीना दिलैक के सामने ही अभिनव के साथ खूब फ्लर्ट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, अब तो वह खुलकर अभिनव को आई लव यू कह चुकी हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी कहती हैं कि वह अभिनव के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
राखी सावंत जो कर रही हैं वो दर्शकों के लिए काफी मजेदार है, लेकिन ये आने वाले दिनों में रुबीना दिलैक के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती हैं। बीग बॉस 14 के मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राखी नजर आ रही हैं और वे काफी ज्यादा रो रही हैं।
राखी सावंत का प्यार अभिनव शुक्ला के लिए इतना बढ़ गया है कि राखी अब सभी हदें पार कर रही हैं। राखी प्रोमो वीडियो में कन्फेशन रूम में बैठी नजर आ रही हैं। वे रोते हुए कह रही हैं, 'मैं अभिनव के लिए कुछ भी करूंगी, लव देखा है मैंने अभिनव की आंखों में....और ये प्यार मैं जाने नहीं दे सकती बिग बॉस'। इसके बाद राखी फूट-फूट कर रोने लगीं।
बता दें, इस हफ्ते घर से कोई बेघर नहीं हुआ है। वहीं सलमान खान ने राखी और सोनाली को उनकी हरकत के लिए फटकार भी लगाई है। अब ये देखने वाली बात होगी कि शो में क्या ट्विस्ट आता है।