रणबीर आलिया की शादी की जितनी ख़ुशी फैंस को थी उससे कही ज्यादा उनके फॅमिली मेंबर्स एंड फ्रेंड्स को थी। शादी और बाकि फंक्शन्स की तस्वीरें अब धीरे धीरे करके सामने आ रही है और वही अब सुनने में आ रहा है की Bटाउन के इस नए नवेले जोड़े को शादी के गिफ्ट में मिली है कुछ एक्सपेंसिव चीज़े है। आइये जानते है -
1. करीना कपूर खान
दूल्हे की बहना यानि करीना कपूर खान पटौदी रणबीर की शादी में काफी झूमती जाती नज़र आई। अपने छोटे भाई के सर पर सेहरा बांधता देख करीना के पेअर ज़मीन पर ही नहीं थे। अब सुनने में आ रहा है की करीना ने अपने प्यारे भाई और भाभी को शादी के गिफ्ट में दिया है महंगा हीरो का हार जिसकी कीमत करीब 3.1 लाख है।
2. रणवीर सिंह
रणबीर की एक्स रह चुकी दीपिका पादुकोण के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आलिया भट्ट के करीबी दोस्तों में से एक है। सुनने में आ रहा है की रणवीर सिंह ने अपनी दोस्ती को निभाते हुए रणबीर - आलिया को शादी के तोहफे में एक कावासाकी निंजा H2 R बाइक गिफ्ट की है।
3. दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी और रणबीर एक्स रह चुकी दीपिका का अब रणबीर आलिया के अच्छा रिश्ता बन गया है। इससे पहले भी ये दोनों साथ में नज़र आ चुके है। कहा जा रहा है की दीपिका ने रणबीर - आलिया को शादी के तोहफे में महंगी घड़ियाँ दी है जिनकी कीमत लगभग 15 लाख है।
4. सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर से आलिया के साथ डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ एक टाइम में आलिया को डेट कर चुके है। आलिया की शादी के मौके पर सिद्धार्थ ने दोस्ती रखते हुए उन्हें तोहफे में महंगा हैंडबैग दिया है जिसकी कीमत 3 लाख है।
5. वरुण धवन
आलिया और रणबीर के करीबी दोस्तों में वरुण धवन भी आते है। वरुण ने आलिया के साथ स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर से डेब्यू किया था और उसके बाद भी वह कई फिल्मो में नज़र आये थे। कहा जा रहा है की वरुण ने आलिया को शादी के तोहफे में gucci की हाई हील्स दी है जिनकी कीमत करीब 4 लाख है।