रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके है। इन दोनों को फैंस जब भी साथ में देखते है तो इनकी बॉन्डिंग देख इनके दीवाने हो जाते है। इन दिनों रणबीर अपनी लेटेस्ट फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियों में है। वही फिल्म रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई कर चुकी है।
वही फिल्म प्रमोशन करते नजर आ रहे रणबीर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है यही नहीं रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया को लेकर यहाँ तक कह दिया कि उसकी बाथरूम की आदतें खराब हैं। जी हां आलिया के बाथरूम सीक्रेट रेविल करते हुए रणबीर ने इस बात को कहा है।
जब एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर से पूछा गया कि उसको आलिया की कौनसी आदत ख़राब लगती है जो वो बिलकुल बारदाश नहीं कर सकते फिर भी टॉलरेट करनी पड़ती है उस पर रणबीर ने बताया- जो मैं बर्दाश्त करता हूं वो कभी-कभी उसकी बाथरूम की आदत कहीं तौलिया फेंकती है और उसका मेकअप रिमूवर कहीं, मुझे ओसीडी है, इसलिए जब भी वह बाथरूम से बाहर आती है, तो मुझे पूरी मैस दिखाई देता है. इसलिए मैं उसके बारे में यही बर्दाश्त करता हूं''।
इसके बाद रणबीर ने आलिया को कहा कि उसको बहुत आर्गनाइज्ड वे में काम करने की और रहने की जरूरत है लेकिन इसके अलावा वो बहुत सॉर्टेड है। जिसके बाद रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्होंने डायपर बदलना सीखा? जिसपर रणबीर ने अपनी बेटी रहा के बारे में बात की और कहा कश्मीर जाने से पहले आखिरी बार बेटी का डाइपर बदला था। ये बहुत इजी काम है।
आगे रणबीर कहते है जिनके बच्चे नहीं है शायद वे लोग नहीं जानते की बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता है उसको डकार दिलाना जरुरी होता है जिससे उसकी पाचन शक्ति अछि रहे और इस काम में रणबीर बर्पिंग स्पेशलिस्ट' है।