BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

Ranveer Singh को फिर मिला न्यूड फोटोशूट का ऑफर, पहले ही तमाम विवाद झेलने के बाद क्या होगा एक्टर का जवाब ?

रणवीर सिंह ने बीते कुछ दिनों में अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से जितनी लाइमलाइट बटोरी है, उतनी किसी और वजह से नहीं बटोरी। रणवीर का यह बोल्ड और फुली न्यूड फोटोशूट देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई। इस फोटोशूट के लिए जहां एक तरफ उनकी तारीफ हुई, तो वहीं जमकर ट्रोल भी किया गया। इस फोटोशूट से रणवीर की मुसीबत तो इस कदर बढ़ गई थी कि उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था। इतना सब होने के बाद रणवीर को दोबारा से बोल्ड और न्यूड फोटोशूट का ऑफर मिला है।

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा न्यूड फोटोशूट को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है। न्यूड फोटोशूट कराने के लिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में रणवीर के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई थी। साथ ही इंदौर शहर में एक एनजीओ ने रणवीर सिंह की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए उनके लिए कपड़े तक जोड़ना शुरू कर दिया। इतना सब होने के बाद भी यह मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है। पेपर मैगजीन के लिए फुली न्यूड फोटोशूट करके तमाम कॉन्ट्रोवर्सी झेलने के बाद पेटा इंडिया ने दोबारा रणवीर को न्यूड फोटोशूट के लिए इनवाइट किया है।

दरअसल, पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल यानी पेटा इंडिया ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को उनके वीगनिज्म कैंपेन को प्रमोट करने के लिए न्यूड फोटोशूट कराने का ऑफर दिया है। एक्टर के नाम इस इनविटेशन लेटर में पेटा ने लिखा,हमने आपका पेपर मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट देखा। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इस वीगन कैंपेन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराएंगे। आप जानवरों से बहुत प्यार करते हैं, तो क्या आप पेटा इंडिया के एक ऐड जिसकी टैगलाइन है 'ऑल एनिमल हैव सेम पार्ट्स- ट्राय वीगन' के लिए फोटोशूट कराएंगे’ ?

रणवीर के पेपर मैगजीन के लिए किए गए बोल्ड फोटोशूट को देखकर अब पेटा मैगजीन ने फिर से रणवीर को उनके कैंपेन के लिए न्यूड होने का ऑफर दे दिया है। इसके साथ ही उनको इस फोटोशूट के लिए चुनने के पीछे एक और वजह है। दरअसल, रणवीर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए पूरी तरह से वीगन रहे हैं और ऐसी ही डाइट को फॉलो किया है। माना जा रहा है कि इस वजह से भी पेटा ने अपने वीगन कैंपेन के लिए रणवीर को इनवाइट किया है। हालांकि अभी तक ऱणवीर का इस इनवाइट पर कोई जवाब सामने नहीं आया है।

रणवीर के इस न्यूड फोटोशूट पर जब रणवीर से बात की गई थी तो, उन्होंने कहना था कि वो हजारों लोगों के सामने अपने सारे कपड़े उतार सकते है। रणवीर ने कहा कि उनके लिए फिजिकली नेकेड होना काफी आसान है और सबके सामने न्यूड होने में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन वहां मौजूद लोग जरूर थोड़ा अनकम्फर्टेबल हो जाएंगे। रणवीर को भले ही अपना न्यूड फोटोशूट कराने में कोई दिक्कत न हो, लेकिन उस फोटोशूट की वजह से रणवीर को काफी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि इतना सब कुछ झेलने के बाद रणवीर क्या दोबारा से पेटा इंडिया के कैंपेन के लिए अपने कपड़े उतारेंगे।