एक साल तक सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप झेल चुकी रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता की दूसरी बरसी पर अपने प्यार अपने बॉयफ्रेंड को याद किया हैं।दरअसल आज ही के दिन यानी 14 जून को सुशांत की मौत हुई थी।एक्टर अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। उनका इस तरह दुनिया से चले जाना और एक पल में सबको अलविदा कह देना पुरे देश को झकझोर कर रख दिया था।वही सुशांत के मौत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनने वाली उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक बार उन्हें याद किया हैं। और याद करते हुए एक्ट्रेस ने ये इमोशनल सा पोस्ट सुशांत के नाम किया हैं।
रिया ने ये इमोशनल पोस्ट किया सुशांत के नाम
दरअसल रिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के साथ सुशांत के साथ कुछ क्यूट मूमेंट की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। जहां रिया ने सुशांत के साथ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- तुम्हे रोज याद करती हूं। साथ में ब्लैक हार्ट पोस्ट किया। रिया ने सुशांत के साथ अपने क्यूट मूमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं. किसी में वह सुशांत को किस कर रही हैं तो किसी में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
पहली डेथ एनिवर्सरी पर भी एक्टर को याद कर भावुक हुई थी रिया
वही रिया ने सुशांत के पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद अपने पोस्ट से सबको रुला दिया हैं। एक्ट्रेस के पोस्ट पर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के के सितारे भी इमोशनल हो गए। जहां रिया ने सुशांत को याद करते हुए लिखा था- 'ऐसा कोई लम्हा नहीं, जब मैं यकीन करूं कि तुम यहां नहीं हो। लोग कहते हैं कि समय सब ठीक कर देता है, लेकिन मेरा समय और सब कुछ तुम थे। मैं जानती हूं कि तुम अब मेरे गार्जियन एंजल हो। मुझे चंद्रमा से टेलिस्कोप के जरिए देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो।''तुम्हारे बिना जिंदगी नहीं है। तुम इसका मतलब अपने साथ ले गए। इस खालीपन को नहीं भरा जा सकता। तुम्हारे बगैर मैं ठहरी खड़ी हूं। यह लिखने में मेरा दिल दुखता है, यह महसूस करने में मेरा दिल दुखता है।''मैं हर रोज बस यही इंतजार करती हूं कि तुम मुझे लेने आओगे।
पोस्ट पर फैंस जमकर कर रहे कमेंट
वही अब रिया करे इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। और सुशांत को याद करते हुए हार्ट ब्रेक वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। रिया और सुशांत लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे मगर दोनों ने ऑफिशियली कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया था. वही सुशांत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी याद में एक इमोनशल नोट लिखा।