BREAKING NEWS

Assam: छात्रों की मौत के बाद CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जांच समिति गठन करने का दिया निर्देश◾एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन का पदभार संभाला, 36 साल से अधिक के करियर में विभिन्न फील्डऔर स्टाफ नियुक्तियां की◾ PM शहबाज से बिलावल भुट्टो ने लगाई गुहार, कहा- 'मैं पाकिस्तान का विदेश मंत्री हूं, लेकिन मैं टैंकर से पानी खरीदता हूं'◾पीएम मोदी ने बथनाहा से नेपाल के लिए कार्गो ट्रेन को दिखाई हरी झंडी ◾पाक मंत्री ने आईएमएफ बेलआउट के मुद्दों को सुलझाने का दिया संकेत, राहत बजट का किया वादा ◾महाराष्ट्र: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेताओ पर हमला करने वाले पुलिस की पकड़ में ◾मनीष सिसोदिया ने अपने साथ "दुर्व्यवहार" करने का लगाया आरोप, कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के दिए निर्देश◾तालिबान के शीर्ष नेता के साथ कतर के प्रधानमंत्री ने की गुप्त बैठक◾दो हजार रुपये के नोट बदलने के मामले में Supreem Court ने किया सुनवाई से इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं◾कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में सुनील कानुगोलू ने निभाया खास रोल, अब बने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार◾Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान में हर महीने 100 यूनिट तक सब को बिजली फ्री ◾महिला ने किया बैग में बम होने का दावा, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी◾BSP चीफ मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा चुनावी छलावा ◾राजधानी दिल्ली में 36 साल बाद सबसे ठंडा मई का महीना ◾नौकरी के बदले जमीन मामला: कोर्ट से CBI को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिला समय, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई◾Manipur Violence: हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा- 'अब सब कंट्रोल में, किसी को छोड़ेंगे नहीं'◾अब तालिबान से दोस्ती पड़ रही महंगी, पाकिस्तान में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी: रिपोर्ट◾राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित ◾Wrestler Protest: मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में आज होगी महापंचायत, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज ◾शाहबाद डेयरी मर्डर मामले में साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ी ◾

RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने जीता 'Best Original Song Award', ऑस्कर से पहले हासिल की ये बड़ी जीत!

फिल्मी दुनिया के नामी निर्देशनो में से एक 'एसएस राजामौली' ने यूँ तो कई बड़ी फिल्मो से फिल्मी दुनिया को सराहा है लेकिन उनकी इन सभी बेहतरीन पेशकशों में से एक हैं उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'आरआरआर'(RRR), जिसमें बतौर मैन एक्टर के रूप में नज़र आये राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं।

 साल 2022 की भारत की ये सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। लेकिन अब तो फिल्म आरआरआर पूरी दुनियाभर में अपनी धूम मचा रही है। इंटरनेशनल फिल्म फर्टिनिटी ने इसकी तारीफ की है और साथ ही इसके सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का  गोल्डन ग्लोब भी अपने नाम कर डाला है।

फिर RRR ने मचाई धूम 

ऑस्कर से पहले इस फिल्म ने देश को एक बार फिर अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते गौरवान्वित किया है। आरआरआर ने हाल ही में आयोजित हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन कैटेगरी में जीत हासिल की जोकि उसकी उपलब्धि में बेहद ही बड़ी बात रही। यह अकादमी पुरस्कार से कुछ दिन पहले आता है, जो जल्द ही 12 मार्च को होने वाला है। बता दे कि फिल्म आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है, जिसका निर्देशन भारतीय निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है। ये देश के लिए बेहद ही गौरव की बात है क्योंकि फिल्म आरआरआर लगातार विदेशों में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है और भारतीय सिनेमा का नाम पूरे विश्व में उजागर कर रही हैं। 

RRR हासिल की बड़ी जीत 

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आये जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में पूरे तीन कैटेगरी में जीत हासिल की है और पूरे भारतीय सिनेमा को उजागर किया। इसने सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटू नाटू) कैटेगरी में भी जीत हासिल की और इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ऑस्कर 2023 से पहले फिल्म के लिए ये 3 अवार्ड्स वाकई एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आये हैं, जहां नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट भी किया गया है।

पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई RRR 

गौरतलब हैं कि, फिल्म आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को एक आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में दिखाया गया है जिनमे दोनों का ही किरदार दर्शको के मनो को खूब भाया था। स्वतंत्रता से पहले के भारत की ये कहानी दो दोस्तों की दोस्ती पर आधिरत एक फिल्म के रूप में दिखाई गयी हैं, 

जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव तक को हिला कर रख दिया था। और इसी फिल्म से ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट का टॉलीवुड डेब्यू भी हुआ। कलाकारों की लिस्ट में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस जैसे दिग्गज अभिनेता भी शामिल हैं। इसका संगीत एमएम कीरावनी द्वारा तैयार किया गया है।