BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾

सैफ अली खान की बहन सबा ने लुटाया इब्राहिम पर प्यार, जया बच्चन संग अनसीन फोटो शेयर कर कही ये बात

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। करण जौहर की इस फिल्म में कई दिग्गज सितारों के साथ कई टीवी कलाकार भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने आने वाली है।

Ranveer Singh on working with Karan Johar in Takht: I'm very excited -  Movies News

वहीं फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर टीम मेम्बर सभी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघर में दस्तक देगी लेकिन उससे पहले ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म से सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान भी अपना फिल्मी सफर शुरु कर रहे है। इब्राहिम फिल्म में करण जौहर को असिस्ट कर रहे है।

 

बता दें कि करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके चलते सेट पर जमकर सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें करण जौहर, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई। हालांकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी वजह से शामिल नहीं हो पाई लेकिन वो वर्चुअली पार्टी का हिस्सा बनीं। वहीं सोशल मीडिया पर पार्टी की एक अनसीन तस्वीर सामने आई है जिसमें इब्राहिम और जया बच्चन कैमरे में पोज देते दिखाई दे रहे है।

 

सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने भतीजे इब्राहिम अली खान और जया बच्चन की फोटो शेयर की है जिसमें दोनों कैमरे में पोज देते दिख रहे है। फोटो में इब्राहिम और जया बच्चन दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे है। वहीं इस फोटो को शेयर करते है सबा ने लिखा, 'मुझे तुम पर नाज है।' इस फोटो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे है और यह फोटो इस समय इंटरनेट वर्ल्ड में काफी तेजी से वायरल हो रही है।

 

तस्वीर में इब्राहिम दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के बगल में खड़े है, जहां इब्राहिम ने जया के कंधे पर हाथ रखा है वहीं एक्ट्रेस ने इब्राहिम की कमर पर हाथ रखा हुआ है। उनके लुक की बात करें तो फोटो में जया ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई और अपने हाथ में एक गुलदस्ता पकड़ा हुआ है। वहीं इब्राहिम ने बैंगनी रंग की टी-शर्ट और बेज रंग की पैंट पहन रखी है।

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: Ranveer Singh, Alia Bhatt, Dharmendra, Jaya  Bachchan, and Shabana Azmi in Karan Johar's next directorial - EasternEye

गौरतलब है कि, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आलिया और रणवीर सिंह की साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को गली बॉय में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था। उस फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिला था। वहीं दोनों की जोड़ी को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।