बॉलीवुड में नेपोटिस्म की यूँ तो बहस बहुत पुरानी है लेकिन इस मुद्दे ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया था। कंगना रनौत ने सीधा सीधा बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया था। करन जोहर सलमान खान जैसे बड़े सितारों पर नेपोटिस्म करने का आरोप लगाया था।
कपूर खानदान से लेकर इंडस्ट्री में स्टारकिड्स के लांच होने तक सभी में भाई भतीजावाद की झलक देखने को मिल ही जाती है। बॉलीवुड में आये newcomers को अपनी जगह बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो वही स्टारकिड्स को बड़ी बड़ी फिल्मे भी बड़ी आसानी से मिल जाती है। इसी फेहरिश्त में इस बार सलमान खान का नाम भी जुड़ गया है।
करन जौहर पर ये इलज़ाम लगता आया है की उन्होंने कई स्टारकिड्स को लांच किया है और आगे भी वह वही कर रहे है। स्टारकिड्स में एक्टिंग नाम की कोई चीज़ नहीं होती फिर भी बड़े एक्टर्स की औलाद होने की वजह करन उन्हें मौका दे देते है। अब सलमान खान भी लगता है ऐसा ही कुछ कर रहे है।
सुनने में आया है की सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म जिसको सलमान खान के प्रोडक्शन के तले बनाया जा रहा है ' कभी ईद कभी दिवाली" में अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े को रिप्लेस करके आयुष शर्मा और ज़हीर इक़बाल को ले लिया गया है। आपको बता इ की आयुष शर्मा सलमान खान की छोटी बहिन अर्पिता खान के पति है और ज़हीर इक़बाल सलमान खान के करीबी दोस्त के बेटे है।
अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर्स में से एक है। जब वह बॉलीवुड में आये थे उनका कोई गॉड फादर नहीं था। लेकिन दोनों ही एक्टर्स ने अपनी मेहनत और उम्दा एक्टिंग से दर्शको के दिलो में जगह पाई है। हालाँकि इतने सालो से इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद अरशद और श्रेयस बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स की गुड बुक में शामिल नहीं हो सके है।
आपको बता दे इससे पहले सलमान की इस फिल्म से उनके दोस्त और फिल्म को को प्रोडूस कर रहे प्रोडूसर साजिद नाडियाडवाला ने किसी कारण ने अपने कदम इस फिल्म से पीछे खिंच लिए थे।