बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ को लेकर लंबे समय से फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है। बता दें, निर्देशक अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नो एंट्री’ 2005 में रिलीज़ हई थी। इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और ये फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी। तो वहीं फिल्म ‘नो एंट्री’ में सलमान खान के अलावा फरदीन खान, अनिल कपूर, ईशा देओल, लारा दत्ता, बिपाशा बसु, सेलीना जेटली जैसे एक्टर्स नज़र आए थे। अब इस फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में एक या दो या तीन बल्कि 10 एक्ट्रेसेसे एक साथ नज़र आने वालीं है।
जानकारी के अनुसार, खबरों की मानें तो सलमान खान 'नो एंट्री में एंट्री' को सुपरहिट बनाने की प्लानिंग कर रहें हैं। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए सलमान खान फिल्म की कास्ट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं। अब एक रिपॉर्ट में ये दावा किया गया है कि फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान 10 हसीनाओं के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।
बीते कुछ समय में कृति सेनन, दिशा पटानी, पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, वाणी कपूर, मौनी रॉय, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज जैसी 9 हसीनाओं का नाम इस फिल्म के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि अब तक किन-किन का नाम फाइनल हुआ है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
बता दें, इस बार सलमान खान 'नो एंट्री में एंट्री' में केमियो नहीं करेंगे। बल्कि इस बार सलमान के रोल को फिल्म में काफी जगह दी गई है। तो वहीं इस फिल्म में 'नो एंट्री’ की तरह सलमान खान के साथ फरदीन खान और अनिल कपूर की जोड़ी नज़र आएगी। लेकिन एक भी 'नो एंट्री’ की एक्ट्रेसेस फिल्म में नहीं दिखेंगी। मतलब साफ है कि फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली का पत्ता साफ हो चुका है।
साथ ही ये खबर भी सामने आई है कि 10 एक्ट्रेसेस की होने की वजह सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर इस मूवी में ट्रिपल रोल प्ले करते नज़र आएंगे। यानि हर कैरेक्टर के साथ एक एक्ट्रेस होगी। इसके साथ ये देखना बाकी रहेगा कि कौन सी एक्ट्रेस किसके अपोज़िट आती है।