सलमान खान इन दिनों फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच वे सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखे पर भी हाथ आजमाया। सोशल मीडिया पर उनकी चरखा चलाते फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। चरखे पर हाथ आजमाया और फिर विजिटर्ज बुक में स्पेशल नोट भी लिखा- उन्होंने लिखा- यहां आकर बहुत अच्छा लगा और खासतौर पर पहली बार चरखा चला कर जो खुशी मिली वे कभी भूल नहीं पाएंगे।
बता दें कि सलमान की एक झलक पाने के लिए आश्रम में भी उनके फैन्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। वे यहां करीब 10 से 15 मिनट तक रहे। वे यहां स्थित गांधी जी के निवास हृदय कुंज भी गए। इसके बरामदे में ही उन्होंने नीचे बैठ कर चरखे पर हाथ आजमाया।
एक ओर जहां सलमान खान की सादगी और स्टाइल की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके लिखे नोट को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। किसी ने सलमान खान की हैंड राइटिंग को डॉक्टर्स जैसी बताया है तो किसी ट्रोल का कहना है कि भाईजान को चरखा की स्पेलिंग तक नहीं आती है।
गौरतलब है कि सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम' में पुलिसवाले का किरदार निभाया है। वहीं विलेन के किरदार में आयुष शर्मा हैं। फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है।
एक ओर जहां कुछ दर्शकों को फिल्म काफी अच्छी लग रही है तो वहीं कुछ को फिल्म में कुछ भी नया नहीं लगा है। बता दें कि हाल ही में सलमान ने उन फैन्स को नसीहत दी थी, जो थिएटर्स में पटाखे फोड़ रहे थे और फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे थे।