BREAKING NEWS

पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾अलर्ट! झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या 10 हुई ◾ 'लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मुर्खतापूर्ण बताकर किया खारिज ◾तमिलनाडु सरकार महिलाओं के लिए हजार रुपये माह सहायता योजना करेगी आरंभ, जानें कब से होगा लागू◾अमृतपाल विवाद में SAD की एंट्री, हरसिमरत कौर बोलीं: पंजाबियों को बदनाम कर रही है केंद्र व राज्य सरकार ◾ राहुल के बयान को लेकर हरदीप पुरी ने किया हमला - आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है◾Khalistan Supporter : खालिस्तानियों का लंदन में हंगामा, भारतीय उच्चायोग से उतारा तिरंगा◾ Amritpal Singh case: कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुझे तो इस में साजिश की बू आ रही ◾

सलमान का वर्कआउट वीडियो वायरल,वेट की जगह 2 सिक्योरिटी गार्ड्स को मशीन में बिठाकर की एक्सरसाइज़

बॉलीवुड के दंबग खान अपनी फिल्मों को लेकर तो अक्सर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं,लेकिन उन्होंने अपने फैंस पर अपनी फिटनेस का जादू भी खूब जोरो-शोरों से चलाया हुआ है। सलमान खान बॉलीवुड में केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस,गठीली बॉडी और एटीट्यूड के लिए भी जाने जाते हैं। 

53 साल ही उम्र में भी सलमान खान ने अपनी बॉडी को एक दम फिट फोर रखा हुआ है ऐसा बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। यही वजह है कि 30 सालों से सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। 

इन दिनों सलमान खान का एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वो लेग वर्कआउट यानी लेग प्रेस करते हुए  दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में खास बात ये है कि इस वर्कआउट के लिए सलमान खान कोई भारी वजन वाली चीज नहीं बल्कि अपने 2 सिक्योरिटी गाड्र्स का वजन उठा कर ही वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं। 

पहले देखें वीडियो    

सलमान खान की बॉडी बेशल ही सुडौल और मजबूत हो,लेकिन किसी भी इंसान के लिए दो हेल्दी आदमियों का वजन पैरों से उठा पा आसान नहीं होगा। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने मजेदार लहजे में लिखा है मेरे सिक्योरिटी गाड्र्स ने जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया कि वो मेरे साथ कितने सुरक्षित हैं। हा हा। 

सलमान खान फिल्म 'भारत' की कामयाबी से  हैं बेहद खुश

ईद के मौक पर पिछले दिनों रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म भारत ने 13 दिनों में 200 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस कामयाबी से सलमान बेहद खुश हैं। सलमान ने अपनी इस फिल्म में युवा से लेकर बुढ़ापे तक कई सारे रोल किए हैं।

तकरीबन इन सभी रोल्स में फिट नजर आने के लिए सलमान खान ने खूब सारा वर्कआउट भी किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ,वरूण धवन,दिशा पाटनी,सुनील ग्रोवर,जैकी श्रॉफ  और नूरा फतेही आदि भी दिखाई दिए हैं।