बॉलीवुड के दंबग खान अपनी फिल्मों को लेकर तो अक्सर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं,लेकिन उन्होंने अपने फैंस पर अपनी फिटनेस का जादू भी खूब जोरो-शोरों से चलाया हुआ है। सलमान खान बॉलीवुड में केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी फिटनेस,गठीली बॉडी और एटीट्यूड के लिए भी जाने जाते हैं।
53 साल ही उम्र में भी सलमान खान ने अपनी बॉडी को एक दम फिट फोर रखा हुआ है ऐसा बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। यही वजह है कि 30 सालों से सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।
इन दिनों सलमान खान का एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वो लेग वर्कआउट यानी लेग प्रेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में खास बात ये है कि इस वर्कआउट के लिए सलमान खान कोई भारी वजन वाली चीज नहीं बल्कि अपने 2 सिक्योरिटी गाड्र्स का वजन उठा कर ही वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।
पहले देखें वीडियो
सलमान खान की बॉडी बेशल ही सुडौल और मजबूत हो,लेकिन किसी भी इंसान के लिए दो हेल्दी आदमियों का वजन पैरों से उठा पा आसान नहीं होगा। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने मजेदार लहजे में लिखा है मेरे सिक्योरिटी गाड्र्स ने जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया कि वो मेरे साथ कितने सुरक्षित हैं। हा हा।
सलमान खान फिल्म 'भारत' की कामयाबी से हैं बेहद खुश
ईद के मौक पर पिछले दिनों रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म भारत ने 13 दिनों में 200 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस कामयाबी से सलमान बेहद खुश हैं। सलमान ने अपनी इस फिल्म में युवा से लेकर बुढ़ापे तक कई सारे रोल किए हैं।
तकरीबन इन सभी रोल्स में फिट नजर आने के लिए सलमान खान ने खूब सारा वर्कआउट भी किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ,वरूण धवन,दिशा पाटनी,सुनील ग्रोवर,जैकी श्रॉफ और नूरा फतेही आदि भी दिखाई दिए हैं।