बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म पठान का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। खबर ये भी थी कि फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे। अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है। जी हां, सलमान खान ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वो शाहरुख की फिल्म पठान में कैमियो करेंगे। वह जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
फिल्म पठान के अलावा सलमान खान को अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' की शूटिंग भी करनी है। यही वजह है जो सलमान खान 'बिग बॉस 14' के सीजन के साथ फैंस से अलविदा लेने वाले हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने फैंस से ये भी वादा किया है कि वो जल्द ही 'बिग बॉस सीजन 15' के साथ टीवी पर दस्तक देंगे।
सलमान खान के इस ऐलान ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। ऐसे में अब फैंस शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी टीम के साथ दुबई में फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म पठान के सेट से शाहरुख खान की कुछ वीडियोज और तस्वीरें लीक हुई थीं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे।Superstar #SalmanKhan himself confirms that he is the part of #Pathan and will be shooting for the same soon, post that he’ll move on to #Tiger3 .. He also confirms #KabiEidKabhiDiwali is happening post Tiger-3.. aur kitne acche din chahiye Salmanians .. pic.twitter.com/di3CaMHpLR
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 13, 2021
कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस 14 फिनाले होने के बाद सलमान खान फिल्म पठान की टीम को दुबई में ज्वाइन करेंगे। वैसे फिल्म पठान से पहले सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी केमियो कर चुके हैं। भले ही फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल न दिखा सकी हो लेकिन शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़े ने फैंस का दिल जीत लिया था।