साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु खूबसूरत होने के साथ-साथ उतनी ही टैलेंटेड भी हैं। यही वजह है कि जब भी साउथ अभिनेत्रियों की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नाम सामंथा रुथ प्रभु का होता है। एक्टिंग से तो सामंथा ने पहले लोगों को अपना दीवाना बना हुआ था। मगर पैन इंडिया फिल्म पुष्पा द राइज के गाने ‘उउ अंतवा मावा ऊ अंतव मावा’ में एक्ट्रेस के सेक्सी डांस मूव्स ने सभी को उनकी डांसिग का भी कायल कर दिया है।
बीते काफी वक्त से रुसो ब्रदर्स की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' की इंडियन इंस्टॉलमेंट को लेकर सांमथा का नाम जुड़ रहा है। वहीं अब इस बात पर मुहर लग गई है कि वरुण धवन स्टारर 'सिटाडेल' के इंडियन रीमेक में साउथ अदाकारा की एंट्री हो गई है। इस सीरीज से सामंथा के लुक से भी पर्दा उठ गया है।
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशिलय इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। रुसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल से सामने आए पोस्टर में एक्ट्रेस काफी दमदार लुक में नजर आ रही हैं। फोटो में सामंथा रुथ प्रभु को ब्राउन लैदर जैकेट , सनग्लासेज और ब्लैक जींस में किसी एजेंट की तरह दिखाई दे रही हैं।
फिल्म से अपने लुक को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मिशन चालू है। हम सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट को रोल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।' इस तरह से प्राइम वीडियो ने सिटाडेल वेब सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु के होने की कन्फर्मेशन दे दी है। एक्ट्रेस के फैंस इस खबर से काफी खुश है और वो सामंथा की पोस्ट पर कॉमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
वरुण धवन के साथ समांथा पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं और फैंस भी इस जोड़ी को साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। खबरों के मुताबिक, इस जासूसी एक्शन सीरीज में वो एक जासूस की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी, अदाकारा ने अपने हिस्से की शूटिंग शुरु कर दी है। इस सीरीज को राज निदिमोरु और कृष्णा डीके (राज एंड डीके) डायरेक्ट कर रहे हैं।