Sara Ali Khan ने दिया ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब, 'मेरे मंदिर जाने से कोई परेशान है तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ता' - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Sara Ali Khan ने दिया ट्रोलर्स को मुँहतोड़ जवाब, ‘मेरे मंदिर जाने से कोई परेशान है तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ता’

इन दिनों सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ को लेकर काफी चर्चो में चल रही हैं जिस दौरान एक इंटरव्यू में सारा यह फिल्म सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर काफी कुछ बोलती नज़र आई।

बॉलीवुड स्टारकिड्स में से अपना नाम सबसे ऊपर की श्रेणी में रखने वाली ‘सारा अली खान’ शुरुआत से ही फिल्मी दुनिया में काफी छायी। लेकिन उसके बाद उनकी फिल्में या तो चलीं नहीं या सीधे ओटीटी पर चलती देखी गई। अगले हफ्ते उनकी लगातार तीसरी फिल्म ‘गैसलाइट’ सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। इस बारे में अब उन्होंने हमसे कुछ खास बातचीत की।
1679549978 5c41d4470f1b32dfc1078d1aefa3e5570d767
जब सारा अली खान से नवभारत टाइम्स के एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि, ‘आजकल चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पा रही हैं। क्या आपको लगता है कि अब दर्शकों की फिल्मों से उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं’?
1679549523 sara ali khan wants to work with filmmakers who can push me to deliver the best 001
जिसपर सारा जवाब देते हुए कहती हैं, “जी मुझे नहीं पता इस बारे में। मैं ये सब नहीं समझती हूं और समझना भी नहीं चाहती हूं। मेरा काम है अपने निर्देशकों से सीखना और उनके मुताबिक काम करना। आगे बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म चलेगी और कौन सी नहीं, यह किसी को भी नहीं पता”।
आप अक्सर अलग-अलग मंदिर जाती रहती हैं। कभी केदारनाथ तो कभी महाकाल। इसके लिए आपको ट्रोल भी किया जाता है। इस सबसे कैसे निपटती हैं आप?
1679549575 251270175 640925960406818 7063457369923407952 n 61811d2bd4b85
इस पर सारा बोलती हैं, “मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं पिछले दिनों हिमाचल स्थित बिजली महादेव के मंदिर होकर आई हूं। भले ही इस बारे में पता लगने पर चार लोग कुछ चीजें बोलेंगे। लेकिन मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं ये समझ चुकी हूं कि किस बारे में लोगों की राय सुननी चाहिए और किस बारे में नहीं सुननी चाहिए। अगर मेरे काम को लेकर दर्शकों को कुछ समस्या है, तो वह मेरे लिए भी एक प्रॉब्लम हो सकती है, क्योंकि मैं अपने चाहनेवालों के लिए ही ऐक्टिंग करती हूं। लेकिन अगर किसी को मेरी किसी निजी चीज या मेरी जीवनशैली से कुछ समस्या है, तो मेरे लिए वह मायने नहीं रखता है”।
अभी तक ग्लैमर गर्ल के रोल में नजर आईं सारा पहली बार फिल्म गैसलाइट में एक अलग अंदाज में पर्दे पर हैं। कैसा रहा यह अनुभव?
आगे सारा कहती हैं, “पहली बात तो मैंने बहुत कोशिश की है कि लोगों को ऐसा ना लगे कि मैंने सिर्फ ग्लैमर गर्ल के रोल किए हैं। मुझे नहीं लगता कि केदारनाथ या अतरंगी रे में भी मेरा रोल कोई ग्लैमरस था। वह एक मूमेंट होता है जहां आप ग्लैमरस नजर आते हो। जैसे ‘चकाचक’ गाना है या स्वीट हार्ट एक सॉन्ग है, जिसमें मेरा एक अलग अवतार है। ‘अतरंगी रे’ की बात करें, तो मुझे लगता है कि आनंद जी ने कोशिश तो अच्छी की है कि इसे एक रियलिस्टिक तरीके से दर्शाया जाए। लेकिन आप बिल्कुल सही कह रहे हैं कि गैसलाइट का रोल मेरे लिए अलग तरह का किरदार है। मेरा लुक बहुत अलग तरह का है। इससे पहले मैं कभी व्हील चेयर पर नहीं बैठी हूं। तो मुझे उम्मीद है कि मेरा ये नया अंदाज लोगों को पसंद आएगा”।
जब आप एक डिफरेटंली ऐब्ल्ड गर्ल का रोल करते हैं, तो बहुत सारे चैलेंज होते हैं। आपने कैसे खुद को इसके लिए तैयार किया?
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सारा ने कहाँ, “व्हील चेयर को कैसे चलाना है, यह सीखना बहुत जरूरी होता है। जब आप व्हील चेयर पर होते हो, तो आपका एक नेचर बन जाता है कि दाएं, बाएं, ऊपर, नीचे, रुको। आपको व्हील चेयर को कंट्रोल करना आना चाहिए। भगवान की दुआ से मुझे अपनी रियल जिंदगी में कभी व्हील चेयर की जरूरत नहीं पड़ी। कैसे उसे शारीरिक तौर पर पूरी तरह अपनाना होता है, वो कहीं ना कहीं मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। लेकिन मेहनत से क्या नहीं होता। दूसरा, एक ऐक्टर के तौर पर आप अपनी भावनाएं दिखाने के लिए अपनी बॉडी का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यहां वह ऑप्शन नहीं था। ऐसे में, व्हील चेयर पर बैठी लड़की का रोल करना मेरे लिए एक चुनौती थी”।
आपकी लगातार यह तीसरी फिल्म सीधे ओटीटी पर आ रही है। क्या आप बड़े पर्दे को मिस कर रही हैं?
1679549703 sara ali khan 2
बड़े परदे को लेकर भी सारा अपनी ख्वाइश जताते हुए बोली, “बिल्कुल, मैं बड़े पर्दे को काफी मिस कर रही हूं। मुझे इंतजार है कि मैं जल्द बड़े पर्दे पर आ सकूं। लेकिन अपनी आखिरी फिल्म अतरंगी रे की रिलीज के बाद मैं ये भी देख चुकी हूं कि अगर आपकी कहानी अच्छी हो, आपकी परफॉर्मेंस रियल हो और अगर आप सच्चाई के साथ अपनी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाना चाह रहे हैं, तो उसे दर्शकों का प्यार तो मिलेगा ही मिलेगा। उस प्यार को आप महसूस करिए। फिर चाहे ओटीटी हो या कोई दूसरा प्लैटफॉर्म, आपकी स्टोरी ही सबकुछ होती है”।
अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताएं?
1679549750 sara vicky sharib film set main
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सारा ने काफी कुछ कहा जिसमे वह बोलती हैं, “अगले हफ्ते मेरी फिल्म गैसलाइट आने वाली है, तो इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इसके अलावा और भी कई चीजें चल रही हैं। जैसे ‘ए वतन मेरे वतन’ की थोड़ी शूटिंग बाकी है। मैं मर्डर मुबारक शूट कर रही हूं। इसके अलावा विकी कौशल के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। इस तरह मेरे पास कई अलग-अलग जोनर के प्रोजेक्ट हैं”।
आजकल फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ रहे हैं। पहले हीरोइनें शादी के लिए ज्यादा उम्र तक इंतजार करती थीं, क्योंकि उसके बाद उनका करियर खत्म हो जाता था। लेकिन आजकल आलिया और कियारा जैसी ऐक्ट्रेस करियर के पीक पर शादी कर रही हैं और उन्हें काम भी मिलना जारी है। आप क्या कहेंगी इस बारे में? शादी को लेकर आपकी क्या सोच है?
1679549861 2022612114721546 11
अपनी बात को खत्म करते हुए सारा ने ये बात कही कि, “ये बहुत बढ़िया चीज है। मुझे लगता है कि जब सही समय आएगा, तो मैं भी ऐसा कर पाऊं। जो ऐक्ट्रेस ऐसा कर पा रही हैं, मैं उनकी सराहना करती हूं। यह बहुत अच्छी बात है। ऐसा ही होना चाहिए कि हीरोइनों को शादी के बाद ऐक्टिंग का मौका मिलना चाहिए”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।