बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अदाकारा आपको ऐसी दिख जाएंगी जो शायद फैंस को अपनी रियल पर्सनालिटी नहीं दिखानी चाहती हैं। लेकिन कुछ अदाकारा ऐसी भी है जो जैसी है खुद को परदे पर वैसे ही रखना भी चाहती हैं। बावजूद इसके उन्हें ट्रोलर्स के अजीबो-गरीब कमेंट सुनने को मिलते रहते हैं। ऐसे में इन्ही एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक नाम सारा अली खान का भी जुड़ा हुआ हैं। जहां ट्रोलर्स की खरी-खोटी सुन अब एक्ट्रेस का दर्द भी छलक गया हैं।
दरअसल इंडस्ट्री में बहुत सी अदाकारों की प्रोफाइल देख रियल नहीं लगती हैं। लेकिन सारा अली खान का सोशल मीडिया प्रोफाइल से लेकर एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने दिए सारे रिस्पांस भी काफी रियल होते है। सारा अली खान उन नए स्टार्स में से हैं जिन्हें मीडिया से काफी फ्रेंडली माना जाता है। एक्ट्रेस का मूड चाहे जैसा भी हो लेकिन वो मुस्कुराते हुए ही पोज देती हैं।
वही इस बारे में एक्ट्रेस खुलकर बात करती हुई भी नजर आ रही हैं। जहां सारा यह कहते दिखी है की- “मैं हर समय एक जैसी रहना पसंद करती हूं। मैं जो हूं वहीं दिखाना चाहती हूं, मैं नहीं चाहती कि लोगों को कैसे भी फेक लगूं। मैं जो हूं उसके लिए मुझे बहुत स्वीकृति दी गई थी। इसलिए जब आपको वह होने के लिए स्वीकार किया जाता है जो आप हैं, तो आप कोई और क्यों होंगे।'
लेकिन एक दौर वो भी था जब सारा का मजाक उड़ाया जाता था। उन्होंने कहा- "लोग मुझे फिनिशिंग स्कूल भेजना चाहते थे," वह हंसते हुए कहती हैं, "वे कहते थे, 'इसको बैठना नहीं आता, बोलना नहीं आता, कुछ भी बोल देती है, झल्ली जैसी आ जाती है। सारा का कहना है कि अब लोग उन्हें ही फॉलो करते हैं। "अब, यह एक ट्रेंड बन गया है। अब सब गीले बालों में एयरपोर्ट जाते हैं।
पहले हर कोई मुझे सलाह देता था कि बालों को सुखाए बिना एयरपोर्ट नहीं जाना चाहिए। लेकिन अब, जब मैं इसे करती हूं, तो बाकी सभी भी ऐसा करते हैं," वह हंसते हुए कहती हैं, "जब तक मैं लोगों को उनकी भारतीय जड़ों के लिए औरगेनिक होने में मदद कर सकती हूं, मुझे यह करने में खुशी हो रही है।" वही अब सारा का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।