BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

Sara Ali Khan क्रिकेटर Shubman Gill के साथ दोबारा हुई स्पॉट, होटल में एक साथ नजर आए रूमर्ड लव बर्ड्स !

क्रिकेट और बॉलीवुड जगत का रिश्ता काफी गहरा है। बी टाउन और खेल की दुनिया में कई ऐसे लोग है जो या तो शादीशुदा है या तो किसी न किसी को डेट कर रहे है। इसी तरह से बीते काफी समय से  बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान  और इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल की डेटिंग की खबरें छाई हुई है। इन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा। 

सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियों में छाई रहती है। सारा का नाम यूं तो कई लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन इन दिनों तो सारा का नाम जिस एक शक्स के साथ लिया जा रहा है वो है मशहूर इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल। हाल ही में दोनों को एक होटल में स्पॉट किया गया जिसके बाद हर तरफ दोनों के अफेयर की खबरें छाई हुई है। 


दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दिल्ली के एक होटल के बाहर का बताया जा रहा है, जिसमें लोगों को लग रहा है कि सारा अली खान के साथ जो शक्स है वो और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल है। ये वीडियो सामने आने के बाद लोग यहीं मान रहे है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।

Watch: Sara Ali Khan, Shubman Gill spotted together in Delhi hotel and  flight amid dating rumours

इसके अलावा एक और वीडिया भी सामने आया है जिसमें सारा फ्लाइट में कुछ लोगों के साथ सेल्फी लेती दिख रही है। इसके बाद वो सीट पर बैठ जाती है। इस वीडियो में उनकी बगल वाली सीट पर बैठा शक्स लोगों को शुभमन गिल जैसे लग रहा है। इस वीडिया पर भी लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात कह रहे है। 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है सारा अली खान और शुभमन गिल को साथ में स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी सारा और शुभमन को एक रेस्तरां में साथ में डिनर करते देखा गया था। बस तभी से दोनों की अफेयर की खबरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उस दौरान सामने आई तस्वीरों को देखने क बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी, हालांकि लोगों को लगा कि ये महज एक अफवाह है। 

इसके बाद हाल ही में शुभमन गिल के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्त खुशप्रीत सिंह औलख ने इन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट किया और इस पोस्ट में उन्होंने जो कैप्शन लिखा था, उसे देखने के बाद एक बार फिर से सारा और शुभमन की डेटिंग की खबरें आने लगी। दरअसल, अपने कैप्शन में उन्होंने शुभन को बर्थडे की बधाई देने के साख साथ 'बहुत सारा प्यार' भी लिखा था, इस कैप्शन को पढ़ने के बाद हर कोई यहीं मान रहा था कि यहां पर एक्ट्रेस सारा अली खान का जिक्र किया गया है।