बॉलीवुड की
क्यूटेस्ट एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान लाइमलाइट बटोरना बखूबी जानती है। सारा
अली खान की हर एक अदाओं पर उनके फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते है।
सारा को आखिरी बार साल 2021 में निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया
था, जिसमें उनके अभिनय की लोगों ने जमकर तारीफ की।
सारा का हर एक फैन जानना चाहता है कि वो अब किस फिल्म में नजर आने वाली है। फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि सारा की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जिसमें वो पहली बार बॉलीवुड के हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस फरमाती नजर आने वाली है।
हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी अगली फिल्म की जानकारी लोगों के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में सारा, आदित्य ,अनुराग बसु, प्रीतम और भूषण कुमार नजर आ रहे है। सारा और आदित्य की इस रोमांटिक फिल्म का नाम ‘मेट्रो इन दिनो’ है, जो अनुराग बसु के निर्देशन में बनने जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेट्रो इन दिनों के साथ जुड़कर मैं सुपरएक्साइटेड और आभारी हूं। जल्दी शूटिंग शुरू हो रही है।'
इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड है और कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। यूजर्स के कमेंट से साफ है कि वो सारा और आदित्य को पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे है और उन्हें ये फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है। साथ ही इस फिल्म के संगीत को मशहूर संगीतकार प्रीतम देने वाले है, जिससे अभी से लोगों का मानना है कि इस फिल्म का जबरजस्त म्यूजिक एलबम होने वाला है।
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की इस अपकमिंग
रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है। इससे पहले सारा को रोमांटिक
फिल्म ‘लव आज कल’ में कार्तिक
आर्यन के साथ रोमांस फरमाते देखा गया था और आदित्य भी फिल्म ‘आशिकी 2’ और ‘ओके जानू’ में श्रद्धा
कपूर के साथ और ‘फितूर’ में कैटरीना कैफ के साथ रोमांस फरमाते नजर आ चुके
है। अब सारा और आदित्य की जोड़ी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में लोगों को कितनी पसंद आती है, ये देखने वाली बात होगी।