एक तरफ जहां उर्फी जावेद अपने कपड़ो और अपने बयानों के लेकर सुर्ख़ियों में बनी ही रहती थी की अब उनकी छोटी बहन ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। दरसअल उर्फी जावेद की तरह उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार बोल्ड ड्रेस पहनकर तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन कपड़ों की वजह से उर्फी की तरह डॉली भी अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन बेबाक डॉली भी चुप नहीं रहीं और ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है। तो क्या कहा डॉली ने जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में।
तस्वीर देख भड़के यूजर्स
दरसअल डॉली ने अपने इंस्टाग्राम पर सफेद रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर हाल ही में तस्वीरें शेयर कीं थी । जहां इन तस्वीरों में डॉली की ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है। वही डॉली की यही ड्रेस ट्रोलर्स को पसंद नहीं आई वो उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे.
डॉली ने ट्रोलर्स को दिए तगड़ा जवाबवही अब डॉली के इस सफेद ड्रेस पर लोग जमकर कमेंट्स करने लगे। जहां कुछ यूजर्स डॉली की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल करने लगे. एक ट्रोलर ने डॉली की इस तस्वीर पर कमेंट किया- 'रमजान का कोई एहतराम करना नहीं आता तुम्हें.' इसके जवाब में डॉली ने कहा- 'मुझे अगर नहीं आता तो तुम्हे कौन सा आता है? इंस्टा चलाना बंद करो और फोन रखो. कुरान पढ़ो और नमाज रोज करो.'
ब्लॉगर हैं डॉली जावेद
उर्फी जावेद की 5 बहनें हैं। जिसमें डॉली जावेद तीसरे नंबर की हैं। डॉली महज 20 साल की हैं और एक ब्लॉगर हैं। उर्फी की तरह ही डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अलग-अलग पोज की तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ा देती हैं।