बॉलीवुड की फेमस सिंगर कही जाने वाली नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल नेहा कक्कड़ के गानों के लोग दीवाने हुए रहते हैं। वही नेहा अपनी प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में इंटरनेट पर अब नेहा कक्कड़ की एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे देख यूजर्स जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल नेहा कक्कड़ न्यू ईयर के मौके पर अपनी मां के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दी। जहां नेहा अपनी मां के साथ एक रेस्तरां में पिज्जा बनाती हुई दिखाई दी। वही नेहा का ये पिज्जा बनाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में नेहा रेड कलर के आउटफिट में होटल में पिज्जा बनाते हुए दिखाई दीं। इस दौरान उनकी मां भी पिज्जा बनाने में नेहा का साथ देती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'पता है? मैं खाना नहीं बनाती लेकिन यह आसान था'।
हालांकि वीडियो के सामने आते ही जहां कई फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उल्टा सीधा पिज्जा बनाकर इतनी खुशी। हम तो घर पर दिन भर खाना बनाते रहते हैं फिर भी घर वाले बोलते हैं तुम करती क्या हो।' इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बन गया आलू पराठा।' ऐसे ही तमाम यूजर ने अपना अलग अलग रिएक्शन दिया है।
वही ये पहली बार नही है जब नेहा कक्कड़ को इस तरह ट्रोल किया जा रहा हैं। बल्कि इससे पहले भी कई बार नेहा कक्कड़ को ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ा हैं। कभी अपनी हाइट को लेकर तो कभी अपने गानों को लेकर एक्ट्रेस को अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल करते रहते हैं।
इसी के साथ नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं। अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट भी देती रहती हैं।