Updated Sun, 27th Jan 2019 08:26 PM IST
टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्ख़ियों में है और इस बार वो किसी कंट्रोवर्सी के चलते नहीं बल्कि अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने की वजह से चर्चा में है। शिल्पा के इस कदम से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

शिल्पा शिंदे का करियर काफी विवादों से भरा रहा है और सबसे पहले वो सुर्ख़ियों में आयी थी शो भाभी जी घर पर है से और उसके बाद बिग बॉस सीजन 11 जीतकर उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता पायी। शिल्पा शिंदे को उनके बोल्ड बयानों के लिए भी जाना जाता है।

कई बार ऐसा लगता है की शिल्पा शिंदे लाइमलाइट में रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करती है। बीते दिनों उन्होंने श्रीसंथ को सपोर्ट करते हुए बिग बॉस-12 की विनर दीपिका कक्कड़ को मक्खी कह दिया और साथ में उन्हें ट्रॉफी के लिए नाकाबिल भी बता दिया।

शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी है पर अब उन्होंने ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के बाद ये भी बयान दिया है की उन्होंने कसम खायी है जिंदगी में कभी वो ट्विटर पर वापस नहीं लौटेंगी। फैंस को झटका लगा और जब वजह जानने की कोशिश की गयी तो शिल्पा ने वजह भी बताई।

शिल्पा शिंदे का कहना है कि वो ट्विटर पर लोगों से तंग आ चुकी है। शिल्पा का कहना है सोशल मीडिया पर हर किसी को अपने विचार रखने की आजादी है साथ ही आप किसी भी बात पर अपनी आवाज उठा सकते है। पर जब वो ऐसा करती है तो उनके फैंस ही उनके सलाह देने लग जाते है।

किसी मुद्दे पर वो क्या सोचती है ये उनका पर्सनल मामला है और किसके बारे में बात करनी है ये उन्हें किसी से समझने की जरुरत नहीं है। पर लोग उन्हें सलाह देते है की आप दूसरों के मामले में क्यों पड़ते हो? शिल्पा ने कहा , \"मुझे लगता है की मेरे फैंस मुझे कंट्रोल करना चाहते हैं, जो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं आया।\"

शिल्पा शिंदे का कहना है की वो किसी बात पर कमेंट कर रही है या किसी सेलिब्रिटी को कुछ कह रही है तो उनके फैंस माफ़ी मांगने में लग जाते है। बीते दिनों जब जब शिल्पा शिंदे ने दीपिका कक्कड़ पर कमेंट किया तो उनके फैंस ने हिना खान से शिल्पा को फॉलो करने के लिए माफ़ी मांग ली।

शिल्पा का कहना है कि उनके कमैंट्स पर अगर फैंस को इतनी नाराजगी है तो उन्हें ट्विटर का इस्तेमाल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीँ हिना खान ने शिल्पा के फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए माफ कर दिया। ये वही फैंस है जो शिल्पा और हिना खान की बिग बॉस में लड़ाई पर हिना खान को खरी खोटी सुनाते थे।