'भाभी जी घर पर है' से टीवी इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जहां शिल्पा का नाम आता है कंट्रोवर्सी खुद-ब-खुद शुरू हो जाती है। अक्सर उनके शो के मेकर्स या जज के साथ मतभेद की खबरें सामने आती हैं। आपको बता दें, शिल्पा शिंदे किसी को लेकर भी अपनी राय रखने से नहीं कतराती।
जो भी चीज़ उन्हें खटकती है वो बेझिझक उसको लेकर अपनी बात रखती हैं। वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस अपने शो 'मैडम सर' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, शिल्पा शिंदे ने एक नया इंटरव्यू दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि वो अपने शो 'मैडम सर' से खुश नहीं है क्योंकि इसका ट्रैक उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। आपको बता दें, शिल्पा शिंदे ने हाल ही में 'मैडम सर' में एंट्री की है। इसमें वो एक पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आ रही हैं।
हालांकि, अब उनका दावा है कि वो शो जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, उसमें कुछ नया नहीं है। शिल्पा ने इंटरव्यू में कहा है, 'मेरा रोल नैना माथुर का है, जो कि एक कैमियो था जो कि 10-15 दिनों का था। मैंने ये काम इसलिए लिया क्योंकि मुझे थोड़ा चैलेंजिंग लगा। मैंने इसपर कुछ दिन शूट भी किए लेकिन तभी मुझे कहा गया कि आप ब्रेक ले लो। जबकि शो मैं शूट कर रही थी, बाद में मुझे पता चला कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है और अब अगला सीजन आएगा। तो मैं सोच रही थी कि मेरे ट्रैक का क्या हुआ? अगर ये मुझे पहले बताया जाता तो मैं ये ऑफर लेती ही नहीं।'
शिल्पा आगे कहती है, 'मुझे 1 वेब शो का भी ऑफर था। मैं इसके बजाय वो कर लेती।' दरअसल, शिल्पा की मानें तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि अब शो की शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी?
उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही अजीब बात है कि आप कुछ एपिसोड में तो नजर आओगे, लेकिन फिर आप गायब हो जाओगे। ये कैरेक्टर के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने मुझे फोन किया था लेकिन इस पर कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया कि मेरी शूट डिटेल्स क्या है। मेरे फैंस को लगेगा कि मैं आई और अचानक क्या हुआ कि चली गई।'