कुछ महीने पहले, श्रुति हासन ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेल के साथ दो साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया। ये खबर श्रुति के फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। जानकारी के मुताबिक़ इस साल अप्रैल के महीने में दोनों ने रिश्ते को तोड़ते हुए अलग-अलग राहें चुन ली।
श्रुति हसन और उनके बॉयफ्रेंड माइकल ने ट्विटर पर ये जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी । माइकल ने अपने ट्वीट में लिखा , 'दुर्भाग्य से हम दोनों दुनिया के दो अलग अलग कोनों में है पर ये यंग लेडी में सबसे अच्छी साथी रही। तुम्हारे साथ के लिए में हमेशा आभारी हूं।
श्रुति हसन अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है और फिल्मों के साथ साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में भी तेजी से अपना करियर बना रही है। उन्हें अपने अतीत पर कोई पछतावा नहीं है और वो अपने रिलेशनशिप टूटने पर उदास भी नहीं है।
हाल ही में एक चैट शो में लक्ष्मी मांचू के साथ बातचीत के दौरान श्रुति हासन ने अपने एक बॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेल काफी कुछ बातें कही, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं बतायी थी।
श्रुति हसन ने शो में कहा , "मैं बेहद कूल , मासूम थी , हर कोई मेरे चारो तरफ बॉस की तरह होता था। में बहुत इमोशनल हूं और यही वजह है हर कोई मुझपर हावी हो जाता था। लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि ये मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा।"
श्रुति हसन ने आगे कहा , 'मुझे मेरे बीते कल के लिए कोई पछतावा नहीं है और यहां कोई फार्मूला नहीं है। अच्छे लोग अच्छे समय में अच्छे होते हैं और वही लोग कई बार बुरे होते हैं। यह कुल मिलाकर मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था। बहुत कुछ सीखा है और यह एक सीखने का अनुभव था। लेकिन मैं हमेशा ग्रेट लव का इंतजार करूंगी। मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद ख़ुशी होगी कि मैं इसका इंतजार कर रही थी।