फिल्म गल्ली बॉय से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बना ली है। सिद्धांत को गल्ली बॉय के बाद कई फिल्मो में देखा गया लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली उनके एक डायलाग से। newcomers के लिए हुए एक इंटरव्यू में आये सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडेय के एक जवाब का रिप्लाई देकर अपने आपको रातो रात शोहरत दिला दी थी।
दरअसल हुआ यूँ की बॉलीवुड में कदम रखने हर नए एक्टर को करने वाले स्ट्रगल पर अनन्या पांडेय ने कहा था की हर एक्टर को अपना अपना स्ट्रगल तो करना ही पड़ता है। जिसके जवाब में सिद्धांत ने अनन्या को स्टारकिड्स और outsiders के बिच का फर्क समझाते हुए कहा था की ' जहा से इनका (स्टारकिड्स का ) स्ट्रगल ख़त्म होता है हमारा (outsiders का ) शुरू होता है।
बॉलीवुड में पहले से ही चल रही स्टारकिड्स और outsiders की बहस में सिद्धांत के इस बयान ने और आग लगा दी थी और सिद्धांत बन गए थे सैवेज स्टार। उसके बाद सिद्धांत को अप्रैज़ल मिला। कर वह धीरे धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहे। सिद्धांत को उसके बाद कई फिल्मो में देखा गया। वह आखिरी बार फिल्म बनती और बबली 2 में नज़र आये थे।
सिद्धांत ने फिल्मो के आलावा कई ब्रांड के ad शूट भी किये है। अब सुनने में आया है की उन्हें चैनल ज़िंग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ज़िंग, एंड टीवी और बिग मैजिक के चीफ क्लस्टर ऑफिसर विष्णु शंकर की प्रजेंस में अपने रेवंप लांच पर, चैनल ने अपने कैंपेन 'अपनी वाइब, अपनी ट्राइब' की घोषणा की, और एक्टर ने मीडिया से बात की।
जब सिंद्धांत से चैनल को एंडोरसे करने का कारन पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैं वाइब और जनजाति देखता हूं। मैंने गली बॉय से शुरुआत की थी और उस फिल्म ने पूरे देश का माहौल ही बदल दिया। चैनल का ब्रांड एंबेसडर बनना भी यही कारण है। यह उसी पॉसिटिविटी को वापस ला रहा है। यह नया है, और यह नयी जेनेरशन का है; मुझे लगता है कि यही मेरे ऑडियंस हैं। मैं उनके साथ बढ़ रहा हूं। युथ के पास एक आवाज है जो इस चैनल के साथ मेल खाती है। "
इस बात को जानते हुए भी की देश की युथ वरुण धवन को अपना युथ आइडल मानती है। जब सिद्धांत से पूछा गया की वह वरुण के इस टाइटल को उनसे छीन रहे है तो सिद्धांत ने कहा "नहीं, ऐसा नहीं है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। ऐसा कुछ नहीं है कि मैं उनसे उनका टाइटल लेने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे कुछ फैन हैं, और उनकी बहुत बड़ी फैन बेस है। फैंस की अदला बदली की जा सकती है। मुझे लगता है कि यह फैंस की लड़ाई नहीं है, यह अच्छे कंटेंट की लड़ाई है। यह फोकस प्वाइंट नहीं है। हमें ऑस्कर में भी जाने की जरूरत है। कोरियन फिल्में भी ऑस्कर में पहुंच चुकी हैं। मुझे लगता है कि मेरे या वरुण के सभी फैंस अच्छे कंटेंट के हकदार हैं। मुझे नहीं लगता कि फैंस अपने हीरोस के लिए ऑनेस्ट थे।
सिद्धांत ने ये भी कहा कि फैन्स आपको सिर्फ आपके कंटेंट की वजह से प्यार करते हैं। एक्टर और प्रोडूसर के रूप में सभी को अच्छा कंटेंट देने की जिम्मेदारी हम पर है।