BREAKING NEWS

हिमंत सरमा ने दी CM केजरीवाल को खुली चेतावनी, कहा- 'मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा'◾नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिलेगी राहत, 10 महीने में जेल से बाहर आने की एक नहीं दो वजह◾अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾

Sidharth Malhotra ने शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट, कहा- जल्द होगी 'बड़ी अनाउंसमेंट'!

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थ अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल इंडस्ट्री में इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है और वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर। ऐसे में अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस को एक और बड़ी हिंट दे दी हैं। जिसे सुनकर आप भी शॉक हो जाएंगे। 

दरअसल सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे एक्टर ये कहते दिख रहे है की वह जल्द बड़ी घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने किसी और चीज की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, फैंस को लगता है कि वह जल्द कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी के बारे में बताने वाले हैं।सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पर लिखा है, 'मुझे एक बोल्ड स्टेटमेंट अनाउंसमेंट करनी है।' 

इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'कुछ बोल्ड और उत्साहित कर देने वाला कल आ रहा है।' उनके फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वे उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी से शादी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'कियारा के साथ शादी हो रही है?' एक ने लिखा है, 'शादी की अनाउंसमेंट।' तो वही कुछ लोगों को तो ये भी लग रहा है की सिद्धार्थ अपनी शादी की डेट की अनाउंसमेंट करने वाले है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में फिल्म मिशन मजनू रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस प्राप्त हुआ है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की सक्सेस पार्टी फिल्म के क्रू के साथ मुंबई में सेलिब्रेट किया था।

वही इस पार्टी के दौरान का भी एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी। जिसमे जब पैपराजी एक्टर से उनकी शादी की डेट के बारे में सवाल करते है तो सिद्धार्थ इस दौरान ब्लश करते हुए बात को बदलने की कोशिश करने में लग जाते हैं। 

वही सिद्धार्थ और कियारा दोनों के ही फैंस को अब उनके शादी का बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की आखिर कब ये दोनों दो से एक होने वाले हैं।