बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट रहे मशहूर जोड़ियों में से एक शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला हैं। इस जोड़ी पर फैंस अपना खूब प्यार लूटाते हैं। यहीं नहीं शहनाज और सिद्धार्थ को सोशल मीडिया की जनता ने तो सिडनाज का नाम भी दे दिया था। वहीं शो से बाहर निकलने के बाद भी फैंस इनको साथ में देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं।
इस दौरान हाल ही में खबर सामने आई कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की शादी हो गई है। लेकिन काफी वक्त से चुप्पी साधे हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी और शहनाज की शादी को लेकर सफाई दी है।
सिद्धार्थ ने दिया करारा जवाब...
हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने एक ट्विटर यूजर की बात का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया। तब एक्टर ने लिखा-भाई कुंवारा टैग अच्छा है,मैं तो कुंवारा हूं फिर भी कुछ मीडिया हाउस वालों ने मुझे शादीशुदा बना दिया है। शायद ऐसा है कि ये मेरे बारे में मुझसे ज्यादा जानते हैं। वहीं सिद्धार्थ के इस तरह के जवाब के बाद से फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया देने में जुटे हुए हैं।
Bhai Kunwara tag acha hai ... main tho kunwara hoon fir bhi kuch media walo ne shadi shuda karar kar diya hai ... maybe they know more than I do about me 🤔
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 25, 2021
अब इस जोड़ी के नाम फैंस सिद्धार्थ के जवाब पर अलग-अलग बाते बोल रहे हैं। एक फैन का कहना कि आप दोनों को अब शादी कर लेनी चाहिए तो वहीं एक अन्य फैन ने कहा काश आपकी शादी की खबर सच होती। हालांकि कुछ फैंस का कहना यह भी है कि अभी आप दोनों की शादी का सही समय नहीं है।
बता दें,हालिया एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि शहनाज गिल और सिद्घार्थ शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुके हैं और ये शादी उनकी हाल फिलहाल में नहीं हुई है बल्कि पिछले साल दिसंबर के महीने में हुई थी। बस इसी खबर के सामने आते ही फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे। यही नहीं मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक तो यह भी कहा जा रहा था कि दोनों ने इस शादी को इस वजह से छुपा कर रखा क्योंकि वो अपने-अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं।
गौरतलब है बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की एक फोटो जमकर वायरल हुई थी। इस फोटो में शहनाज गिल मांग में सिंदूर और गले में मंगसूत्र पहने नजर आई थी। लेकिन इस फोटो के पीछे का असली सच तो यह था कि इस वायरल फोटो कोई ओरिजिनल नहीं थी,बल्कि शहनाज की इस फोटो को उनके ही किसी फैन ने एडिट करके अभिनेत्री को शादीशुदा दिखाया था।
सिडनाज अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ और शहनाज इन दिनों अपने काम के सिलसले में बिजी चल रहे हैं। जहां एक्टर ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, तो वहीं शहनाज गिल कनाडा में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग करने के लिए गई हुई है। लेकिन इस बीच फैंस दोबारा सिडनाज को एक साथ देखने का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।