बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल ने पिछले महीने ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस को खुश कर दिया था। श्रेया घोषाल ने अपने बेबी बंप के साथ एक शानदार फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। फोटो में श्रेया प्यार से अपने बेबी बंप की तरफ निहारती नजर आई थीं। श्रेया जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। अब हाल ही में सिंगर का बेबी शावर रखा गया।
कोरोना वायरस के चलते श्रेया घोषाल ने अपने घर पर वर्चुअल बेबी शॉवर रखा। जिसमे उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के एक साथ जोड़ा। इस दौरान उन्होंने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है- जब दोस्त आपको दूर से भी प्यार करने का फैसला करते हैं । काश समय अलग होता और कोई तालाबंदी / कर्फ्यू यहां नहीं होता ।
सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी शावर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपने दोस्तों से बात करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, जब आपके दोस्त दूर रहकर भी आपको पैंपर करने का फैसला करते है। मेरी क्यूट बावरीज की तरफ से सरप्राइज ऑनलाइन बेबी शावर। हर किसी ने कुछ ना कुछ पकाया, या अपने हाथों से कुछ बनाया और थाली में सजाकर भेजा। खूब मस्ती की और गेम्स... मैं कितनी भाग्यशाली हू। श्रेया के पोस्ट से जाहिर है कि कोरोना के बीच भी सिंगर की फैन उनके लिए बेबी शावर का आयोजन करना नहीं भूलीं। उन्होंने ऑनलाइन बेबी शावर पार्टी के जरिए सिंगर को सरप्राइज किया और उन्हें खुश कर दिया।
श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से 2015 में शादी की। श्रेया ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। श्रेया घोषाल अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं । आए दिन वो अपने पति के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं ।