BREAKING NEWS

आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾

बप्पा की आरती करने पर मुस्लिम यूजर्स ने यूं लगाई Salman Khan की क्लास, अगली फिल्म पर लटकी बॉयकॉट की तलवार

देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। त्यौहार को देखते हुए कई सारे फिल्मी सितारों पर भी इसका रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच सलमान खान भी अपनी बहन अर्पिता के घर गणेश उत्सव के मौके पर पहुंचे हुए थे, जहां फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए कई सितारें भी आए हुए थे। इस दौरान एक वीडियो काफी चर्चा में रहा जिसमें सलमान खान खुद गणपति की आरती उतारते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे है, तो वहीं लगता है कुछ मुस्लिम यूजर्स को भाईजान का यह अंदाज बिलकुल भी रास नहीं आया।

In Pics: Arpita Khan brings Ganpati home with husband Aayush Sharma; Salman  and Khan'daan' in attendance

सलमान खान की बहन अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा के घर गणपति जी विराजे हैं। इस मौके पर अर्पिता ने अपने यहां पूजा का आयोजन किया था जिसमें सलमाऩ खान सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचे हुए थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी कल से काफी वायरल हो रही है। इस दौरान सलमान खान का गणपति जी की आरती उतारता हुआ वीडियो भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे लेकर अब सलमान खान की मुस्लिम यूजर्स ने जमकर क्लास लगा दी है।

सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सलमान खान बप्पा की आरती उतारते नजर आ रहे है। इसके साथ ही वह बप्पा की भक्ति में डूबे हुए झूमते हुए और ताली बजाते भी दिख रहे है। पोस्ट शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- 'गणपति बप्पा मोरिया'। इस वीडियो को देख कर उनके फैंस तो जमकर उन पर प्यार लुटा रहे हैं लेकिन कुछ मुस्लिम यूजर्स को सलमान का इस तरह से बप्पा की आरती उतारना पसंद नहीं आया।

 सलमान के इस वीडियो पर कुछ मुस्लिम यूजर्स कमेंट करके कह रहे है कि आरती करते हुए तो पोस्ट डाल दी लेकिन एक मुस्लिम होकर नमाज पढ़ने की पोस्ट अब तक क्यों नहीं डाली, तो वहीं किसी ने लिखा कि मुस्लिम ऐसा नहीं करते। इसके साथ ही किसी ने लिखा कि सलमान भाई आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था, ये आप गलत कर रहे हो। गणपति बप्पा की आरती उताऱने पर कुछ लोगों ने तो सलमान की क्लास लगाई ही दी, लेकिन इसके साथ ही एक यूजर ने यह भी लिखा,कुछ भी कर लो, तुम्हारा भी बॉयकॉट होगा। 

सलमान खान की अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली'  इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नाम बदलकर 'किसी का भाई किसी की जान' कर दिया गया है। अब जिस तरह से कुछ मुस्लिम यूजर्स सलमान खान की इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि कहीं आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद सलमान खान की ये फिल्म भी बॉयकॉट की भेंट न चढ़ जाए।