BREAKING NEWS

आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾

डिलीवरी के 2 महीने बाद सोनम कपूर ने बदला अपना लुक, काम पर लौटीं सोनम ने दिया पावरफुल मैसेज

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहुड एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने इसी साल 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु को जन्म दिया था। फिलहाल सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे को दो महीने ही हुआ हैं। लेकिन डिलीवरी के बाद से ही सोनम कपूर ने रेगुलर एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी थी। और दुबारा से जीरो साइज फिगर करने के लिए जी-जान से लग गयी थी। 

वही सोनम की ये मेहनत अब रंग ला दी हैं। और सोनम कपूर ने एक बार फिर से बॉस लेडी बनकर प्रेगनेंसी के दो महीने बाद ही काम पर वापस लौट चुकी हैं। दरअसल  बहन रिया कपूर ने सोनम कपूर का एक बॉस लेडी वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये तस्वीर सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक बताया जा रहा हैं। 

जहां तस्वीर में सोनम ने लाइट शेड ब्राउन और ब्लैक कलर के आइटफिट में नजर आ रही हैं।  नाइकी और राइज टॉक कॉम के लिए करवाए इस फोटोशूट में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं। आउटफिट की बात करें तो सोनम ने ब्लैक पैंट, लॉन्ग टीशर्ट और ब्राउन लॉन्ग जैकेट कैरी किया है, न्यूड मेकअप, गोल्डन एक्सेसरीज और जूड़ा बनाकर इस लुक को कंप्लीट किया है।  

सोनम कपूर की तस्वीरें शेयर करते हुए बहन रिया कपूर ने एक पावरफुल मैसेज भी दिया है। वह मां बनने के बाद एक्ट्रेस के काम पर लौटने को एक कमबैक न कहने की अपील कर रही हैं. सोनम की तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन लिखा, 'इसे कोई कमबैक मत कहना.."

वही इसके साथ ही सोनम कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर भी अपने एक एयरपोर्ट लुक शेयर किया था जिसमे सोनम बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। सोनम ने लाइट ग्रीन शेड् का प्रिटेंड ड्रेस पहना था, इसमें पर एक्ट्रेस ने ब्लैक लॉन्ग जैकेट कैरी किया था। इस लग्जरी लुक में सोनम के ब्लैक हाई हील्स बूट्स ने चार चांद लगा दिए थे। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बेटा वायु और पति आनंद आहूजा नहीं नजर आए। 

वही अब सोनम का ये लुक देख फैंस काफी ज्यादा इम्प्रेस हो रहे हैं। और सोनम कपूर के 63 दिनों के बाद ही काम पर लौटने को लेकर जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। 

और एक्ट्रेस के इस मेहनत और डेडिकेशन की भी जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।