बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहुड एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने इसी साल 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु को जन्म दिया था। फिलहाल सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे को दो महीने ही हुआ हैं। लेकिन डिलीवरी के बाद से ही सोनम कपूर ने रेगुलर एक्सरसाइज करनी शुरू कर दी थी। और दुबारा से जीरो साइज फिगर करने के लिए जी-जान से लग गयी थी।
वही सोनम की ये मेहनत अब रंग ला दी हैं। और सोनम कपूर ने एक बार फिर से बॉस लेडी बनकर प्रेगनेंसी के दो महीने बाद ही काम पर वापस लौट चुकी हैं। दरअसल बहन रिया कपूर ने सोनम कपूर का एक बॉस लेडी वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये तस्वीर सोनम कपूर का एयरपोर्ट लुक बताया जा रहा हैं।
जहां तस्वीर में सोनम ने लाइट शेड ब्राउन और ब्लैक कलर के आइटफिट में नजर आ रही हैं। नाइकी और राइज टॉक कॉम के लिए करवाए इस फोटोशूट में सोनम काफी ग्लैमरस लग रही हैं। आउटफिट की बात करें तो सोनम ने ब्लैक पैंट, लॉन्ग टीशर्ट और ब्राउन लॉन्ग जैकेट कैरी किया है, न्यूड मेकअप, गोल्डन एक्सेसरीज और जूड़ा बनाकर इस लुक को कंप्लीट किया है।
सोनम कपूर की तस्वीरें शेयर करते हुए बहन रिया कपूर ने एक पावरफुल मैसेज भी दिया है। वह मां बनने के बाद एक्ट्रेस के काम पर लौटने को एक कमबैक न कहने की अपील कर रही हैं. सोनम की तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन लिखा, 'इसे कोई कमबैक मत कहना.."
वही इसके साथ ही सोनम कपूर ने अपने इंस्टग्राम पर भी अपने एक एयरपोर्ट लुक शेयर किया था जिसमे सोनम बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। सोनम ने लाइट ग्रीन शेड् का प्रिटेंड ड्रेस पहना था, इसमें पर एक्ट्रेस ने ब्लैक लॉन्ग जैकेट कैरी किया था। इस लग्जरी लुक में सोनम के ब्लैक हाई हील्स बूट्स ने चार चांद लगा दिए थे। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बेटा वायु और पति आनंद आहूजा नहीं नजर आए।
वही अब सोनम का ये लुक देख फैंस काफी ज्यादा इम्प्रेस हो रहे हैं। और सोनम कपूर के 63 दिनों के बाद ही काम पर लौटने को लेकर जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
और एक्ट्रेस के इस मेहनत और डेडिकेशन की भी जमकर तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।